25.9 C
Samāstipur
Friday, September 22, 2023

BSEB STET Exam Cancelled : बिहार बोर्ड ने रद्द की एसटीईटी परीक्षा, जानिए अब कब होगी परीक्षा ?

Must read

samastipurtoday
samastipurtodayhttps://samastipurtoday.in
समस्तीपुर टुडे | एक न्यूज़ वेबसाइट है जिसपर समस्तीपुर जिले और इसके आसपास के क्षेत्रों की समाचार प्रकाशित किए जाते हैं.

BSEB STET Exam Cancelled : बिहार के मुजफ्फरपुर में एसटीईटी परीक्षा के दौरान जमकर हंगामा होने का मामला सामने आया है। यहां परीक्षार्थियों ने जमकर बवाल किया। जानकारी मिलने पर एसडीओ, सदर थाना पुलिस समेत कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। हंगामा को देखते हुए शहर के खबरा स्थित एग्जाम सेंटर पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद हंगामा कर रहे परिक्षार्थियों को शांत कराया।

पहली पाली की परीक्षा रद्द :

बताया जा रहा है कि पहली पाली की परीक्षा चल रही थी। इसी दौरान छात्रों ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। इसको देखते हुए परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने बताया कि कुछ तकनीकी समस्या के कारण मॉर्निंग शिफ्ट वाले परीक्षा में दिक्कत आई थी। इसके बाद बीएसईबी के द्वारा परीक्षा कैंसल कर दिया गया है। सेकेंड शिफ्ट का एग्जाम ससमय किया जा रहा है। बायोमेट्रिक सही से काम नहीं कर रहा था। ज्यादातर लोगों का एक्सेप्ट नहीं कर रहा था। जल्द ही परीक्षा की अगली तिथि घोषित की जाएगी। अभी सब कुछ पूरी तरह नियंत्रण में है।

परीक्षार्थियों ने लगाया धांधली काआरोप :

बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले के खबरा आईटी जोन पर परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया। परीक्षार्थियों का आरोप है कि केंद्र पर धांधली चल रही है। इसको लेकर वे लोग हंगामा कर रहे है। हंगामा की सूचना पर एसडीओ पूर्वी, एएसपी टाउन, सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हंगामा कर रहे परिक्षार्थियों को काफी मशक्कत के बाद शांत कराया।

 

STET Exam Cancelled 1

- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article