BPSC Result Samastipur : बिहार प्रशासनिक सेवा परीक्षा 67वीं का परिणाम घोषित हो चुका है। समस्तीपुर ज़िले के दलसिंहसराय शहर के कपड़ा दुकानदार एंव मां गृहणी और बेटे ने आरडीओ ऑफिसर बनकर दलसिंहसराय शहर का मान बढ़ाया है। शहर के गंज रोड निवासी कपड़ा दुकानदार शंकर लाल और गृहणी सुधा देवी की के पुत्र सौरभ कुमार वर्णवाल जिन्होने बिहार संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 319वा रैंक लेकर आरडीओ पद प्राप्त किया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए |
यहाँ क्लिक करें |
सौरभ की सफलता ने पूरे शहर के सभी लोगो को गौरवान्वित किया। सौरव के चाचा रामचंद्र वर्णवाल ने बताया कि वह रूढ़की से आईआईटी करने के उपरांत वह पहले दिल्ली फिर पटना से बीपीएससी की तैयारी कर रहा था। इससे पहले दो बार उसे असफलता हाथ लगी.लेकिन हार नहीं मानते हुए सौरभ ने तीसरी बार में आरडीओ पद प्राप्त हुआ है।