BPSC 68th Prelims Exam 2023 : बीपीएससी की 68वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 12 फरवरी को राज्य के सभी 38 जिलों में आयोजित की जायेगी. इसमें प्रदेश के 805 परीक्षा केंद्रों पर 4.34 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिनमें 1.50 लाख लड़कियां और सात हजार दिव्यांग परीक्षार्थी भी शामिल होंगे.
BPSC 68th Prelims Exam 2023 : बीपीएससी ने 68वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. बीपीएससी (BPSC ) कार्यालय में सभी जिलों से आये नोडल ऑफिसर को परीक्षा पद्धति में बदलाव की जानकारी दी गयी. इसमें एडीएम रैंक के इन नोडल अधिकारियों ने मंगलवार को अपने जिले में परीक्षा कार्य से संलग्न अधिकारियों को परीक्षा पद्धति में बदलाव के साथ-साथ उन्हें नयी परीक्षा पद्धति की विशेषता और इसके संचालन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया.
11 बजे के बाद नहीं होगा परीक्षा केंद्र में प्रवेश :
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर 9:30 बजे सुबह से प्रवेश दिया जायेगा. परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले प्रवेश बंद कर दिया जायेगा. परीक्षा 12 बजे शुरू होगी. इसके लिए प्रवेश 11 बजे तक ही दिया जायेगा. परीक्षा दो बजे समाप्त होगी. परीक्षा समाप्त होने के बाद अभ्यर्थी के समक्ष ही ओएमआर शीट को सील किया जायेगा. इसके बाद ही अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति दी जायेगी.
805 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा :
12 फरवरी को आयोजित यह परीक्षा राज्य के सभी 38 जिलों में आयोजित की जायेगी. इसमें प्रदेश के 805 परीक्षा केंद्रों पर 4.34 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिनमें 1.50 लाख लड़कियां और सात हजार दिव्यांग परीक्षार्थी भी शामिल होंगे. परीक्षा के लिए 28 जनवरी से अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर रहे हैं. रिक्तियों की कुल संख्या 324 है.
पटना में बनाये गये 51 केंद्र, शामिल होंगे 25 हजार परीक्षार्थी :
बिहार लोक सेवा आयोग की 68 वीं बीपीएससी (प्रारंभिक) की परीक्षा जिले के 51 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसमें करीब 25 हजार परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त परीक्षा का आयोजन किया जाना है. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी. एक गलत जवाब देने पर 0.25 अंक काट लिया जायेगा. ओएमआर शीट पर व्हाइटनर या इरेजर चलाने पर भी निगेटिव मार्किंग है. इन्हें परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाना भी मना है.
परीक्षा अवधि में बंद रहेंगे इंटरनेट कैफे :
जिले में परीक्षा अवधि में परीक्षा केंद्र के आसपास स्थित फोटो स्टेट दुकान एवं इंटरनेट कैफे को बंद रखने का आदेश दिया गया है. समस्तीपुर, रोसड़ा एवं दलसिंहसराय में परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू किया है. परीक्षा केंद्र के आसपास लाउडस्पीकर के उपयोग को भी प्रतिबंध किया गया है.
कदाचार में पकड़े जाने पर पांच साल तक नहीं दे पायेंगे परीक्षा :
अभ्यर्थी किसी भी तरह की अफवाह फैलाते पकड़े गये, तो उन पर कार्रवाई होगी. उन्हें तीन साल तक किसी भी परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया जायेगा. इसकी जानकारी सभी स्टेट बोर्ड व यूपीएससी को भेज दी जायेगी. वहीं, कदाचार के आरोप में पकड़े गये अभ्यर्थियों को पांच साल तक किसी भी परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया जायेगा.
जीवन रक्षक दवाओं के साथ तैयार रहेगी मेडिकल टीम :
परीक्षा को लेकर सदर अस्पताल में दो मेडिकल टीम को एंबुलेंस सहित सभी आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ तैनात किया है. जिलाधिकारी के आदेश पर सिविल सर्जन ने टीम गठित किया है. इसमें किसी तरह की आकस्मिकता की स्थिति में सेवा ली जाएगी. इसी प्रकार जिला अग्निशामक पदाधिकारी एक अग्निशमन वाहन भी तैयार हालत में रखेंगे.