समस्तीपुर में छठ पूजा के दौरान घाट बनाने के बाद युवक की गजब जिद ने उसकी जान ले ली। युवक की की मौत के बाद पूरे घाट पर मातम पसर गया। परिजनों के बीच युवक की मौत के बाद कोहराम मच गया हैं। Accident in Chhath Puja Samastipur
मिली जानकारी के अनुसार उमेश दास (50) बिथान गांव का ही निवासी था। ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को उमेश दास छठ घाट बनाने के लिए पोखरा पर पहुंचा था। यहां उसने घाट बनाया और तैरकर पोखर के दूसरे घाट जाने लगा। Accident in Chhath Puja Samastipur
इसी दौरान अचानक वह डूब गया। इसकी जानकारी मिलते ही पोखरा किनारे मौजूद लोगों में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने पहले सामान्य तरीके से पानी मे उमेश को खोजने का प्रयास किया। नहीं मिलने पर महाजाल गिराया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उमेश की लाश निकाली जा सकी। Accident in Chhath Puja Samastipur