Bihar

Women’s Asian Hockey Championship 2024: राजगीर में हॉकी टूर्नामेंट के लिए मिलेंगे फ्री टिकट.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Women’s Asian Hockey Championship 2024: राजगीर में हॉकी टूर्नामेंट के लिए मिलेंगे फ्री टिकट.

 

Women’s Asian Hockey Championship 2024: बिहार में पहली बार महिला एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने जा रहा है. हॉकी प्रेमी 11 से 20 नवंबर तक राजगीर के नवनिर्मित एस्ट्रो टर्फ हॉकी मैदान में इस प्रतियोगिता का लुत्फ उठा सकते हैं. लेकिन अब सवाल यह है कि इसके लिए टिकट कहां से मिलेंगे, तो आपको बता दें कि आप घर बैठे इस आयोजन के लिए फ्री पास प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए टिकटजिनी नाम का एक ऐप विकसित किया गया है.

 

मुफ्त मिलेगा पास
प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविन्द्रन शंकरन ने बताया कि महिला एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का मैच देखने के लिए कई देशों से लोग राजगीर आएंगे. साथ ही बड़ी संख्या में दूसरे देशों से भी दर्शक अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए मैच देखने आएंगे. उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए ऑनलाइन निशुल्क पास की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पास के लिए टिकटजिनी एप को डेवलप किया गया है. इस एप के जरिये कोई भी व्यक्ति पास को प्राप्त कर सकता है. शनिवार को टिकटजिनी एप की लॉचिंग की गयी है.

कैसे करें बुकिंग
पास बुक करने के लिए सबसे पहले आपको टिकटजीनी ऐप पर रजिस्टर करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद आपके मोबाइल पर एक क्यूआर कोड आएगा. यह क्यूआर कोड ही आपका पास होगा, जिसे स्टेडियम के गेट पर स्कैन करने के बाद आपको एंट्री मिल जाएगी. स्टेडियम में सीमित सीटें होने के कारण पहले आओ, पहले पाओ की व्यवस्था की गई है. एक पास पर एक व्यक्ति को इंट्री मिलेगी. तीन से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए पास जरूरी है.

पास बुक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://in.ticketgenie.in/events/Bihar-Womens-Asian-Champions-Trophy-Rajgir-2024

एक व्यक्ति को केवल दो पास
चैंपियंस ट्रॉफी के मैच देखने वाले दर्शकों को ध्यान रखना होगा कि एक व्यक्ति सिर्फ दो पास ही बुक कर सकता है. महिला एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि पास के दुरुपयोग को ध्यान में रखते हुए एक व्यक्ति को सिर्फ दो पास ही जारी करने का फैसला किया गया है.