Bihar

Bihar Elections 2025 : जनता की नजर में कौन है बिहार का अगला मुख्यमंत्री ? जानिए नीतीश-तेजस्वी में कौन है सबसे आगे.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Elections 2025 : जनता की नजर में कौन है बिहार का अगला मुख्यमंत्री ? जानिए नीतीश-तेजस्वी में कौन है सबसे आगे.

 

Bihar Elections 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राज्य में सियासत काफी गर्म हो गई है। जनता के बीच इस बात को लेकर चर्चा भी शुरू हो गई है कि मुख्यमंत्री के तौर पर कौन सा नेता ज्यादा पॉपुलर है। बिहार चुनाव को लेकर पसंदीदा सीएम फेस का एक सर्वे हुआ है, जिसमें चौंकाने वाले आंकड़े सामने आई हैं और नेता विपक्ष तेजस्वी यादव इस मामले में सीएम नीतीश कुमार से भी आगे निकल गए हैं।

 

दरअसल, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव, पसंदीदा सीएम फेस वाले सर्वे में सबसे आगे निकाल गए। ये सर्वे इंडिया टुडे सी वोटर ने किया है। इसमें सामने आया है कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री चेहरा के तौर पर सबसे ज्यादा लोगों ने पसंद किया है।

ध्यान देने वाली बात यह भी है कि फरवरी 2025 में जब सर्वे हुए 40.6 फीसदी लोगों ने तेजस्वी यादव को पसंद किया था। हालांकि लेटेस्ट अप्रैल और मई महीने में उनकी पॉपुलैरिटी का ग्राफ कुछ कम हो गया है। अप्रैल में 35.5 फीसदी जबकि मई में 36.9 फीसदी लोगों ने सीएम के तौर पर उन्हें पसंद किया।

मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकप्रियता की बात करें तो उनका ग्राफ बरकरार है। फरवरी में 18.4 फीसदी लोगों ने सीएम के तौर पर नीतीश कुमार को पसंद किया है। अप्रैल में ये ग्राफ थोड़ा कम हुआ और उन्हें 15.4 फीसदी लोगों ने सीएम के तौर पर चाहा। हालांकि मई महीने में ये ग्राफ फिर से फरवरी जितना ही पहुंच गया।

इस मामले में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की लोकप्रियता तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार से कम है। सर्वे के मुताबिक फरवरी में 14.9 फीसदी लोगों ने उन्हें सीएम के तौर पर पसंद किया था। हालांकि अप्रैल में ये ग्राफ थोड़ा बढ़ा है और उन्हें 17.2 फीसदी लोगों ने मुख्यमंत्री चेहरे के तौर पर पसंद किया है जबकि मई महीने में लोकप्रियता का ग्राफ थोड़ा कम हो गया और 16.4 फीसदी लोगों ने उन्हें सीएम फेस के तौर पर पसंद किया है।

केंद्रीय मंत्री औ लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान सीएम फेस की लोकप्रियता के मामले में तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर से भी पीछे हैं। हालांकि फरवरी से मई के बीच उनकी लोकप्रियता में इजाफा हुआ है। वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को सीएम फेस के तौर पर 6.6 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है।