Bihar

Bihar Weather : बिहार में आज भी तेज आंधी और बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Weather : बिहार में आज भी तेज आंधी और बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट.

 

Bihar Weather Today: बिहार में आज भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इस दौरान मेघ गर्जन वज्रपात और 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने संभावना है। शुक्रवार को राजधानी और आसपास के इलाकों में आंशिक बादल छाए रहने का अनुमान है। इसके साथ ही राज्य के कई इलाकों में गरज और चमक के साथ बारिश होगी, जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

 

मौसम विभाग के मुताबिक 18 अप्रैल को पूरे राज्य में बारिश की संभावना है। इसको लेकर 18 जिलों में येलो अलर्ट और 20 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 19 अप्रैल को राज्य के 17 जिलों में बारिश का भी अनुमान है।

मौसम विभाग ने समस्तीपुर, बेगूसराय, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण और नवादा जिलों में कुछ स्थानों पर वज्रपात, बिजली गिरने और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का येलो अलर्ट जारी किया है।

पूर्वी भागों में कुछ स्थानों पर वज्रपात और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि इस दौरान तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है।

हालांकि 19 अप्रैल के बाद मौसम साफ होने की संभावना है। इसके बाद गर्मी तेजी से बढ़ेगी और तापमान 40 डिग्री को पार कर सकता है। रोहतास फिलहाल 39.2 डिग्री के साथ सबसे गर्म जिला बना हुआ है। मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लेना और सतर्क रहना जरूरी है, ताकि जान-माल के नुकसान से बचा जा सके।