Waqf Amendment Bill : वक्फ संशोधन विधेयक बुधवार देर रात लोकसभा से पारित हो गया। विधेयक के पारित होते ही बिहार की सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड में बगावत के सुर उठने लगे हैं। पार्टी के मुस्लिम नेताओं ने अब केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कानून का खुलकर विरोध करना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं, जेडीयू के पूर्व एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने इस विधेयक के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी ही पार्टी पर जमकर हमला बोला है।
धर्मनिरपेक्ष और सांप्रदायिक में कोई अंतर नहीं: गुलाम रसूल बलियावी
लोकसभा में विधेयक पारित होने के बाद जेडीयू के पूर्व एमएलसी ने गुरुवार को मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस विधेयक को रोकने की पूरी कोशिश की। इस संबंध में उन्होंने वक्फ विधेयक के लिए गठित जेपीसी और मुख्यमंत्री से गुहार लगाई। लेकिन उनकी मांग पर कोई विचार नहीं किया गया।
इस दौरान उन्होंने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब धर्मनिरपेक्ष और सांप्रदायिक में कोई अंतर नहीं रह गया है। वक्फ बिल के मुद्दे पर जेडीयू ने केंद्र सरकार का समर्थन किया। गुलाम रसूल बलियावी ने वक्फ बिल का विरोध कर रहे लोगों से अपना दिमाग लगाने और कोर्ट में अपील करने की मांग की है।
उन्होंने आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर बैठक बुलाने और सुप्रीम कोर्ट में इस बिल के खिलाफ याचिका दायर करने का भी संकेत दिया। बलियावी के अलावा जेडीयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद अहमद अशफाक करीम और एमएलसी गुलाम गौस ने भी वक्फ बिल का खुलकर विरोध किया है, आपको बता दें कि मुस्लिम नेताओं की असहमति के बावजूद जेडीयू ने बुधवार को लोकसभा में इस बिल के पक्ष में वोट किया है।
Bihar School News : बिहार के शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के लिए नया टाइम…
Samastipur News : समस्तीपुर में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक व्यक्ति ने घर में…
Samastipur News : समस्तीपुर के दलसिंहसराय में एक विवाहित का शव कमरे में फंदे से…
Cyber Fraud : समस्तीपुर में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया…
Bihar Politics : लोकसभा में पेश किए गए वक्फ संशोधन विधेयक का जदयू ने समर्थन…
Chhath Puja: समस्तीपुर में छठ पूजा की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब…