Viral Video : बिहार के बेगूसराय में ग्रामीणों ने 5 बच्चों की मां को डाटा ऑपरेटर के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। पहले तो ग्रामीणों ने डाटा ऑपरेटर की पिटाई की। फिर उसे पंचायत के हवाले कर दिया। पंचायत ने फैसला सुनाया कि डाटा ऑपरेटर को 5 बच्चों की मां से शादी करनी होगी और उसे गांव छोड़ने का आदेश दिया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

ग्रामीणों ने युवक की पिटाई की: यह पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुजा गांव का है। जहां पंचायत के फैसले के बाद दोनों की शादी करा दी गई। बताया जा रहा है कि डाटा ऑपरेटर एक बच्चे का पिता है। पंचायत के आदेश के बाद डाटा ऑपरेटर ने 5 बच्चों की मां की मांग में सिंदूर भरकर उसे पत्नी मान लिया। महिला ने बताया कि उसका डाटा ऑपरेटर विकास के साथ पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह पांच बच्चों की मां है। अब वह अपने बच्चों के साथ अपने नए पति के साथ रहना चाहेगी। वहीं डाटा ऑपरेटर का कहना है कि वह भी अपनी नई पत्नी के साथ रहना चाहता है।



आपको बता दें, डाटा ऑपरेटर और महिला के आपत्तिजनक हालत में पाए जाने की खबर मिलते ही गांव में उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। फिर लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। युवक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी मिले। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई।

एक साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग:
ग्रामीणों के मुताबिक महिला पप्पू महतो की पत्नी नीलम देवी है जो 5 बच्चों की मां है। उसका उसी गांव में रहने वाले डाटा ऑपरेटर से 1 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 3 महीने पहले भी लोगों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था। उस समय पंचायत ने मामले को दबा दिया था। अब मंगलवार को लोगों ने दोनों को गांव के बाहर आपत्तिजनक हालत में देखा। जिसके बाद लोग उग्र हो गए और दोनों को पकड़कर पहले तो उनकी पिटाई की गई। इसके बाद ग्रामीणों ने उनकी शादी करा दी।
