Satish Kaushik : बिहार में सतीश कौशिक को दी अनूठी श्रद्धाजंलि, छपरा में सैंड आर्टिस्ट ने सरयू नदी के किनारे रेत पर बनाई खूबसूरत तस्वीर.

       

RIP Satish Kaushik  : बॉलीवुड के फेमस एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर सतीश कौशिक के असमय निधन से पूरे देश में उनके चाहने वालों के बीच शोक की लहर है। उन्होंने अचानक से दुनिया को अलविदा कहकर सभी को हैरान कर दिया। फिल्म जगत से लेकर फैंस तक सभी एक्टर को अपने-अपने अंदाज में श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी कड़ी में छपरा के सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने दिवंगत सतीश कौशिक की रेत पर तस्वीर बनाकर उन्हें याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

सरयू नदी के किनारे रेत पर बनाई खूबसूरत तस्वीर :

छपरा शहर के दक्षिण हिस्से में सीढ़ी घाट के समीप बहने वाली सरयू नदी के किनारे अशोक ने दिवंगत सतीश कौशिक की सैंड आर्ट बनाई। यह सैंड आर्ट इतना जीवंत था कि ऐसा लग रहा था कि सतीश अभी बोल उठेंगे। अशोक ने अपने टीम के लड़कों के साथ घण्टे के मेहनत के बाद सफेद बालू से सैंड आर्ट बना सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि अर्पित किया है। अशोक के इस तस्वीर को ख़ास सराहना मिल रहा है। सतीश कौशिक की इस तस्वीर को लोग सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि के रूप में पोस्ट कर रहे हैं।

सोनू सूद के सैंड आर्ट बनाने के बाद चर्चा में आए अशोक :


अशोक अलग अलग समय पर सैंड आर्ट बना सुर्खियों में रहते है। इससे पूर्व वे बड़े हस्तियों के याद में कलाकृति का निर्माण कर चुके हैं। उनकी पेंटिंग देश और विदेश के कई प्रदर्शनी में प्रदर्शित हो चुके हैं। अशोक, सोनू सूद के सैंड आर्ट बनाने के बाद चर्चा में आए थें। वैसे तो वह कई वर्षों से सैंड आर्ट का काम कर रहे हैं लेकिन कोरोना काल में सोनू सूद के मदद से प्रभावित होकर उन्होंने सैंड आर्ट छपरा में नदी किनारे बनाया था, जिसके बाद इस सैंड आर्ट को सोनू सूद ने ट्वीट कर बधाई और धन्यवाद दिया था।

 

Follow Us: