केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों तथा कई स्थानों पर उपचुनावों में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पक्ष में एकतरफा नतीजे आने का अनुमान जताया है. गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए पासवान ने कहा, ‘‘मैं अगले सप्ताह बिहार में चुनाव प्रचार अभियान शुरू करूंगा, जहां मेरी पार्टी उपचुनाव वाली सभी चार विधानसभा सीट पर राजग की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है. मैं झारखंड में भी प्रचार करूंगा, जहां मेरी पार्टी चतरा सीट पर चुनाव लड़ रही है और शेष सीट पर अपने सहयोगियों को समर्थन दे रही है.’’
झारखंड और महाराष्ट्र में एकतरफा जीत रही NDA
वहीं, जब उनसे झारखंड और महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा चुनाव के नतीजों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव परिणाम को लेकर वह पूरी तरह से आश्वस्त है. क्योंकि दोनों ही राज्य में NDA एक तरफा जीत रही है. लोगों को प्रधानमंत्री की नेतृत्व में पूरी तरह से भरोसा जता रहे हैं.
व्यंग्यात्मक टिप्पणी करने के बजाय…
पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर शोक व्यक्त किया. वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई किसी दूसरे व्यक्ति के प्रति सम्मान दिखाता है, तो हमें व्यंग्यात्मक टिप्पणी करने के बजाय उसका सम्मान करना चाहिए.’’
समस्तीपुर जिले में रबी की खेती करने वाले किसान इस बार डीएपी खाद की भारी…
बिहार शिक्षा विभाग ने राज्य के शिक्षकों और छात्रों के लिए राहतभरी घोषणाएं की हैं।…
सरायरंजन थाना क्षेत्र की भगवतपुर पंचायत के वरैपुरा गांव में मंगलवार की रात आग लगने…
समस्तीपुर : मौसम बदलने के साथ ही हवा की गुणवत्ता बिगड़ने लगी है. तापमान में…
उजियारपुर : स्थानीय बाजार के व्यवसायियों, आसपास के गांव के किसानों, छात्रों सहित आमलोगों को…
समस्तीपुर : शहर के तिरहुत एकेडमी के सभागार में बुधवार को सक्षमता परीक्षा पास करीब…