Bihar

Bihar Crime : मैट्रिक की परीक्षा देकर लौट रहे दो छात्रों को मारी गोली ! एक की मौत, दूसरा गंभीर.

Bihar Crime : बिहार के रोहतास में बदमाशों ने मैट्रिक की परीक्षा देकर घर लौट रहे ऑटो सवार दो परीक्षार्थियों को गोली मार दी। गोली लगने से घायल एक छात्र अमित कुमार की शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। जिसका इलाज चल रहा है। इन दोनों का कसूर सिर्फ इतना था कि दोनों ने परीक्षा देने के दौरान अपने कागजात दिखाने से मना कर दिया था। और, आरोपी छात्रों को नकल करने से मना किया था। दोनों परीक्षार्थी डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंजूबिगहा गांव के रहने वाले हैं और दोनों गुरुवार की शाम एक साथ मैट्रिक की परीक्षा देकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।

विरोध में एनएच पर हंगामा :

इधर, एक छात्र की मौत के बाद शुक्रवार की सुबह परिजन आक्रोशित हो गए और नेशनल हाईवे 19 को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। उधर, घटना की सूचना मिलते ही डेहरी एएसपी कोटा किरण कुमार आसपास के थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। आक्रोशित लोग हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन कर रहे लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर सड़क से हटाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। इस दौरान करीब 1 घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित रहा। जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।

मैट्रिक की परीक्षा देकर दोनों घर लौट रहे थे दोनों : बताया जाता है कि दोनों परीक्षार्थी सासाराम के बुधन मोड़ स्थित संत अन्ना स्कूल में मैट्रिक की परीक्षा देने आए थे। परीक्षा के दौरान ही स्कूल में नकल को लेकर दोनों का कुछ छात्रों से विवाद हो गया और इसी विवाद में कुछ छात्रों ने मां ताराचंडी धाम के पास घर लौट रहे दोनों परीक्षार्थियों को गोली मार दी। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से एक परीक्षार्थी को इलाज के लिए नारायण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जबकि दूसरे को सदर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया। जहां ट्रॉमा सेंटर में तैनात डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। ट्रॉमा सेंटर आए घायल के संबंध में डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि युवक को पीठ में गोली लगी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए रेफर कर दिया गया है।

पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार :

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अमित कुमार शंभू बिगहा गांव निवासी मंजू यादव का पुत्र था। दूसरा उसी गांव के कमलेश सिंह का 16 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची धौडांड़ थाने की पुलिस ने भी पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की धरपकड़ के लिए रात भर की गई छापेमारी में एक नाबालिग आरोपी को भी हिरासत में लिया गया है। मामले में डेहरी एएसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम धौडांड़ थाना क्षेत्र में हुई गोलीबारी में दो छात्र घायल हो गए थे। जिसमें से अमित कुमार नामक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना से आक्रोशित लोग राष्ट्रीय राजमार्ग 19 को जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे, जिन्हें आश्वासन देकर सड़क से हटा दिया गया है। एएसपी ने बताया कि घटना के मुख्य आरोपी नाबालिग छात्र को हिरासत में ले लिया गया है। जबकि अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Recent Posts

Road Accident : समस्तीपुर में होली के दिन दर्दनाक हादसा ! दुकान से टकराई बाइक, हादसे में युवक की मौत.

Road Accident : समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के धनहर गाँव में शुक्रवार को…

4 hours ago

Holi Accident Samastipur : ​​​​​​​समस्तीपुर में होली खेलकर लौट रहे युवक की मौत.

समस्तीपुर में होली के उत्सव की खुशियों के बीच एक युवक की सड़क दुर्घटना में…

4 hours ago

Samastipur News : राम जानकी मंदिर से अष्टधातु मूर्ति चोरी मामले में 4 गिरफ्तार, एक मूर्ति बरामद

Samastipur News : समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में स्थित ऐतिहासिक राम जानकी मंदिर से करोड़ों…

8 hours ago

Bihar News : भाभी को देवर से हुआ प्यार ! घरवालों ने विरोध किया तो दोनों ने खाया जहर, महिला की मौत.

Bihar News : बिहार के वैशाली जिले से प्रेम प्रसंग में जीजा-साली के जहर खाने…

8 hours ago

Bihar News : बेगूसराय में महिला का शव मिला ! पिछले 24 घंटे से थी लापता, इलाके में फैली सनसनी.

Bihar News : बिहार के बेगूसराय में सुबह मक्के के खेत में एक वृद्ध महिला…

10 hours ago

Bihar News : बिहार में रिटायर्ड बैंककर्मी की हत्या ! हाथ-पैर बांधकर घर में पंखे से लटकाया, पुलिस जांच में जुटी.

Bihar News : बिहार के मुजफ्फरपुर में गुरुवार को एक रिटायर्ड बैंककर्मी की हत्या कर…

11 hours ago