Samastipur : समस्तीपुर में कॉलेज प्रशासन के लापरवाही के कारण हुई छात्र की मौत, छात्रों ने की कार्रवाई की मांग.

LNMU ने संत कबीर कॉलेज  केंद्र की परीक्षा कर दी स्थगित :

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने डिग्री पार्ट वन सत्र 2022-2025 के संत कबीर महाविद्यालय समस्तीपुर परीक्षा केंद्र पर गुरुवार को हुई प्रथम पाली की परीक्षा अपरिहार्य कारण बताते हुए रद्द कर दी है. वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा स्थगित कर दी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद मोहन मिश्र के अनुसार केवल उस केंद्र की दोनों पालियों की परीक्षा के लिए जल्द ही नयी तिथि जारी की जायेगी. बताया जाता है कि प्रथम पाली में कला संकाय से जुड़े तीनों ग्रुप के सभी विषयों के छात्रों की परीक्षा ली जा रही थी. इसी दौरान एक छात्र की मौत हो गयी. इसके बाद उत्पन्न विवाद के मद्देनजर उस केंद्र से सभी छात्रों की पहली पाली की परीक्षा जहां रद्द कर दी गई, वहीं दूसरी पाली की परीक्षा स्थगित कर दी गयी है.