Bihar

Road Accident : बिहार से दिल्ली जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त ! आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा, दो की मौत 50 घायल.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Road Accident : बिहार से दिल्ली जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त ! आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा, दो की मौत 50 घायल.

 

Road Accident : बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस उत्तर प्रदेश के इटावा में इटावा में पलट गई।इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोगों के घायल हो गए। यह हादसा इटावा जिले के सैफई थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ, जहां एक ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में अनियंत्रित होकर एक गहरे गड्ढे में जा गिरी। बस मधुबनी से दिल्ली जा रही थी।

 

मिली जानकारी के अनुसार बिहार के मधुबनी से दिल्ली जा रही बस आगरा – लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए एक गहरे गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में बस में सवार दो यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि करीब 50 यात्री घायल हो गए हैं।

 

घटना की सुचना पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार की सुबह मधुबनी से नई दिल्ली जा रही एक डबल डेकर बस (नंबर UP 70 HT 8668) आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर लखनऊ से आगरा जाते समय सड़क से पलट गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौके मौत हो गई और 45-50 लोगों को घायल हैं। इनमें 10 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी का उपचार सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही सैफई थाना पुलिस और नेशनल हाईवे सुरक्षा पैट्रोलिंग कर्मियों ने तत्काल मौके पर पहुंच कर बस मे फंसे यात्रियों को बाहर निकला और घायलों को एंबुलेंस से सैफई मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस बस में लगभग 80 यात्री सवार थे। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

घटनास्थल पर जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसपीआरए, एडीएम, एसडीएम, यूपीडा अधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहे। मौके पर हाइड्रा, जेसीबी और रिकवरी वाहनों की मदद से पलटी हुई बस को सीधा कर लिया गया है और उसे थाना सैफई भेजा जा रहा है।