Bihar

CM के कार्यक्रम में गिरे JDU सांसद, पैर फ्रैक्चर हुआ, मुख्यमंत्री के साथ चल रहे थे अजय मंडल.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

CM के कार्यक्रम में गिरे JDU सांसद, पैर फ्रैक्चर हुआ, मुख्यमंत्री के साथ चल रहे थे अजय मंडल.

 

भागलपुर में मंगलवार को CM नीतीश के कार्यक्रम में JDU सांसद अजय मंडल का पैर फिसल गया, वो नीचे गिर गिए। हादसे में उनका पैर फ्रैक्चर हुआ है। सिर और कंधे में भी चोट आई है। उन्हें मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

मुख्यमंत्री सैंडिंस कंपाउंड में खेलो इंडिया के समापन कार्यक्रम में पहुंचे थे। मुख्यमंत्री बैडमिंटन स्टेडियम के अंदर इंटर हुए सांसद भी उनके पीछे-पीछे चल रहे थे। स्टेडियम में बिछाए प्लाई के मेट से सांसद का पैर टकराया और वो गिर पड़े।

घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद DSP अजय चौधरी, और पुलिसकर्मियों अन्य सहयोगियों ने उन्हें उठाकर मेडिकल रूम में पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।

खिलाड़ियों से संवाद करेंगे CM

घटना के बाद मुख्यमंत्री कार्यक्रम के लिए निकल गए। सैंडिस कंपाउंड में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के कार्यक्रम में CM खिलाड़ियों से संवाद करेंगे। इसके बाद 208 करोड़ 65 लाख 25 हजार रुपए की लागत से 32 योजनाओं का उद्घाटन और 16 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। कुल 48 योजनाएं जनता को समर्पित करेंगे।

इसके अलावा जगदीशपुर प्रखंड के खीरीबांध पंचायत के मुखेरिया गांव में डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत आयोजित विशेष शिविर में लाभुकों से बातचीत करेंगे।