भारतीय रेलवे (Indian Railway) से प्रतिदिन लाखों लोग यात्रा करते हैं। भारतीय रेलवे से यात्रा करना किफायती और आसान होने के साथ-साथ सुरक्षित भी है। रेलवे आम लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए लगातार नई तकनीक अपना रहा है। पटरियों की मरम्मत के बाद अब ट्रेन में उपलब्ध सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। हजारों किलोमीटर ट्रैक को 130 से 140 किलोमीटर प्रति घंटे की परिचालन गति के अनुकूल बनाया गया है।
बेड़े में एलएचबी को शामिल करने के बाद दर्जनों ट्रेनें 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पटरियों पर दौड़ रही हैं। भारतीय रेलवे अमृत भारत ट्रेन भी चला रहा है। यह ट्रेन मध्यम और निम्न मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर चलाई जा रही है। इसमें स्लीपर और जनरल कोच ही हैं। इनका किराया भी अन्य ट्रेनों से कम है।
रेलवे जल्द ही अमृत भारत का दूसरा वर्जन लाने जा रहा है। भारतीय रेलवे के मुताबिक, इसमें 12 बदलाव किए गए हैं, जिससे न सिर्फ यात्रा आसान होगी बल्कि यात्री आधुनिक सुविधाओं का लाभ भी उठा सकेंगे। अमृत भारत 2.0 में कई ऐसे फीचर जोड़े जा रहे हैं, जो वंदे भारत में हैं। इसका मतलब है कि कम किराए में वंदे भारत जैसी सुविधाओं का आनंद लिया जा सकेगा।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि 50 अमृत भारत ट्रेनों के लिए कोच बनाए जा रहे हैं। ये सभी कोच आने वाले 24 महीनों में बनकर तैयार हो जाएंगे। इसके बाद देशभर के विभिन्न रूटों पर आधुनिक सुविधाओं से लैस अमृत भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी।
Cyber Fraud : बिहार के अररिया से साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है।…
Bihar Land Survey : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग राज्य में भूमि अभिलेखों को अद्यतन…
Samastipur Rail News : केंद्रीय बजट 2025 में बिहार को कई बड़ी सौगात मिली है।…
समस्तीपुर के गोला रोड चौक स्थित रेजोनेंस कोचिंग में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर…
समस्तीपुर के काशीपुर स्थित मेरियन क्रॉस स्कूल में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा…
समस्तीपुर शहर के ताजपुर रोड स्थित अरोमा कोचिंग क्लासेस में सोमवार, 3 फरवरी को सरस्वती…