Bihar News: बिहार में जहरीली शराब पीने से फिर दो लोगों की मौत! आंखों की चली गई रोशनी, कई बीमार.

Bihar News: शराबबंदी वाले बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत (Hooch Tragedy in Dry Bihar Leaves Two Dead) हो गई, जबकि दो लोगों के आंखों की रोशनी चली गई। अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) अवधेश दीक्षित ने रविवार को बताया कि यह घटना काजी मोहम्मदपुर थाना के क्षेत्र में आने वाले पोखरिया पीर मोहल्ले की है। अधिकारी ने बताया कि फिलहाल शराब आपूर्तिकर्ता फरार है। लेकिन फरार कथित आपूर्तिकर्ता की उसकी पत्नी और बेटी को हिरासत में लिया गया है। बता दें कि नीतीश कुमार सरकार ने 2016 में बिहार में शराब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था।

ASP अवधेश दीक्षित ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पोखरिया पीर मोहल्ले के उमेश शाह और पप्पू राम की मौत हो गई है। उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि वे तीन दिन पहले शराब पीकर घर लौटे थे। इसके बाद बीमार हो गए।

अधिकारी ने बताया कि दो अन्य लोग धर्मेंद्र और राजू के आंखों की रोशनी चले जाने की भी सूचना मिली थी। धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि उन्होंने शिवचंद्र पासवान से शराब खरीदी थी। पुलिस ने बताया कि शिवचंद्र अभी फरार है और उसकी पत्नी और बेटी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

इस घटना को लेकर नीतीश सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि आखिर शहरी क्षेत्र में और शराबबंदी वाले बिहार में शराब कैसे आ गया। फिलहाल पुलिस प्रशासन की टीम अपने स्तर से मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों की माने तो मृतकों का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है।

हालांकि शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब से संदिग्ध मौत का ये कोई पहला मामला नहीं है। शराबबंदी कानून बिहार में लागू होने के बावजूद शराब पीने, बेचने और जहरीली शराब से मौत की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। अबतक कई लोगों की जहरीली शराब पीने की वजह से जान जा चुकी है। वहीं कई लोगो की आंखों की रोशनी तक चली गई है। इसके बावजूद भी जहरीली शराब से मौत का सिलसिला जारी है।

ASP अवधेश दीक्षित ने रविवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पोखरिया पीर मोहल्ले के उमेश शाह और पप्पू राम की मौत हो गई है. उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि वे तीन दिन पहले शराब पीकर घर लौटे थे. इसके बाद बीमार हो गए. अधिकारी ने बताया कि दो अन्य लोग धर्मेंद्र और राजू के आंखों की रोशनी चले जाने की भी सूचना मिली थी.

 

चोरों ने थाने से उड़ाई शराब की बोतलें :

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां बेखौफ चोरों ने थाने के मालखाने में सेंधमारी कर बरामद शराब की बोतलों पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने हालांकि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि सिकंदरपुर ओपी के मालखाना में शराब बरामदगी के बाद रखे गए थे। इसी दौरान चोरों ने सेंधमारी कर दीवार फांदकर वहां रखे पांच कार्टन शराब की बोतलें और देसी शराब से भरा एक थैला लेकर भाग निकले।

ओपी देवब्रत कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने अखाड़ाघाट पुल के नीचे से एक व्यक्ति को पकड़ा, जिसके पास से दो कार्टन शराब बरामद कर ली गई है। शेष शराब उसका साथी लेकर फरार हो गया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान भोला कुमार के रूप में की गई है। पुलिस दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। एक युवक की गिरफ्तारी हुई है। जबकि दूसरे युवक की तलाश की जा रही है।

बता दें कि बिहार सरकार ने 2016 में शराबबंदी कानून (Bihar Liquor Ban) लागू किया गया था। कानून के तहत शराब की बिक्री, पीने और बनाने पर प्रतिबंध है। शुरुआत में इस कानून के तहत संपत्ति कुर्क करने और उम्र कैद की सजा तक का प्रावधान था, लेकिन 2018 में संशोधन के बाद सजा में थोड़ी छूट दी गई थी। बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से बिहार पुलिस मुख्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक मद्य निषेध कानून उल्लंघन से जुड़े करीब4 लाख से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं।