Gang Rape : बिहार के गोपालगंज में निर्भया कांड जैसा मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने एक नाबालिग (15 वर्ष) के साथ चलती गाड़ी में गैंगरेप किया, फिर बेहोशी की हालत में उसे सड़क किनारे फेंक दिया। इसके बाद लड़की किसी तरह अपने घर पहुंची और अपने घरवालों को आप बीती सुनाई थी। जिसके बाद पीड़िता के पिता ने इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। घटना सामने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।
इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता का मेडिकल जांच कराया है. युवती का 164 का बयान भी दर्ज किया गया है. इसके बाद पुलिस पुरे मामले की छानबीन में जुट गयी है। जानकारी के अनुसार, इस मामले में आरोपितों के परिवार से पूछताछ की जा रही है। हालांकि अब तक किसी के गिरफ्तार होने की सूचना नहीं है।
घटना के संबंध में पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि वो 10 अप्रैल को शाम करीब 7 बजे कुछ सामान खरीदने के लिए घर से बाजार के लिए निकली थी। इस दौरान रास्ते में एक कार में सवार कुछबदमाशों ने उसे अगवा कर लिया। फिर उसे गाड़ी में बेहोश कर उसके साथ गलत काम किया। पीड़िता का कहना है कि जब वो होश में आई तब वो गाड़ी में ही थी। फिर अगले दिन 11 अप्रैल को अपराधी उसे राजा पट्टी कोठी स्थित एक फैक्ट्री के पास सड़क पर छोड़कर फरार हो गए।
जिसके बाद किसी तरह वह अपने घर पहुंची और अपने घरवालों को इस घटना के बारे में जानकारी दी। इसके बाद पीड़िता के पिता ने इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित परिवार ने इस मामले में न्याय की मांग की है।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में कुछ लोगों द्वारा एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला आया है। इस मामले में पिता के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस घटना में संलिप्त आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
रोहतास जिले के नासरीगंज के बलिया तातो टोला में शुक्रवार की शाम सनकी पति ने…
Samastipur News : समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा…
Samastipur News : देशभर के कर्मचारी आगामी 20 मई को विभिन्न मांगो को लेकर पूरे…
Mahila Samwad : समस्तीपुर में जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने शुक्रवार को ‘महिला संवाद’ अभियान की…
बिहार के औरंगाबाद ज़िले में आयोजित नेशनल अवार्ड सेरेमनी में रोटी बैंक समस्तीपुर की टीम…
Bihar Weather Today: बिहार में आज भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इस दौरान मेघ…