

जानकारी के अनुसार बछवाड़ा थाना क्षेत्र में एनएच- 28 पर रानी हाई स्कूल के समीप बारातियों से भरी एक बस दूध के टैंकर से टकरा गयी। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि पलटने के बाद बस के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि इस घटना में बस में सवार एक दर्जन से अधिक घायल हुए हैं।


बताया गया है कि तेघड़ा थाना क्षेत्र के दुलारपुर मठ के समीप स्थित महादलित बस्ती वार्ड संख्या तीन निवासी उमेश दास के पुत्र की शादी में शामिल होने सभी बाराती सिटी राइड से समस्तीपुर जिले के देसुआ पतैली जा रहे थे। इस घटना में उमेश दास के बेटे और दुल्हे का भाई आदित्य कुमार, उनके दो नाती सौरभ कुमार और गौरव कुमार और काजी रसलपुर निवासी सिकंदर दास के बेटे अमन कुमार की मौत हो गई है।

इस घटना की सुचना पर पहुंची बछवाड़ा थाने की पुलिस ने सभी घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए स्थानीय निजी क्लीनिक पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर किया गया है। वहीं इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने बताया कि टैंकर और मिनी बस को जब्त कर लिया गया है और टैंकर चालक की तलाश की जा रही है।

