Bihar

Akshara Singh: फेमस भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की मुश्किलें बढ़ी, अदालत ने जारी किया गैर जमानती वारंट.

खगड़िया की एक अदालत द्वारा प्रसिद्ध भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह की गिरफ्तारी का आदेश जारी किया गया है। न्यायालय सूत्रों की मानें तो सुश्री हिम शिखा मिश्रा, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी द्वारा मामले को सही पाते हुए छह सितंबर 24 को गैर जमानतीय वारंट जारी करने का आदेश दिया गया है। इससे मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं।

इससे पूर्व 12 मार्च 2020 को खगड़िया की एडीजे पंचम की अदालत द्वारा अक्षरा सिंह के अग्रिम जमानत अर्जी अस्वीकृत कर दी गई थी। पूर्व में मशहूर अभिनेत्री के मुंबई स्थित गोरेगांव पते पर कोर्ट की ओर से नोटिस भेजा गया था।

इधर, खगड़िया व्यवहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता अजिताभ सिन्हा ने कोर्ट को अर्जी देकर आग्रह किया है कि आरोपित के पटना और मुंबई स्थित पते पर गिरफ्तारी वारंट भेजने की व्यवस्था की जाए। अधिवक्ता ने दैनिक जागरण को बताया कि न्यायालय ने उनकी अर्जी स्वीकार कर ली है।

क्या है मामला?
आठ जुलाई 2018 को टिंकु जिया व अन्य के द्वारा खगड़िया के जेएनकेटी मैदान में बलिदानी किशोर कुमार मुन्ना की याद में एक कार्यक्रम घोषित किया गया था। उक्त कार्यक्रम में भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह को शामिल होने को लेकर प्रचारित किया गया। अक्षरा सिंह के नाम पर लाखों रुपये चंदे की वसूली की गई। अभिनेत्री अक्षरा सिंह द्वारा इंटरनेट मीडिया पर वीडियो जारी करके लोगों से उक्त कार्यकम में अधिक से अधिक शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई।

कार्यक्रम स्थल पर बड़े-बड़े टेंट, कुर्सियां, बाजा समेत अन्य सामग्री मानसी के टेंट हाउस समेत खगड़िया के कई टेंट मालिकों से भाड़ा किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत हुई। फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह के नाम पर हजारों लोग कार्यक्रम स्थल पर जुटे थे। देर रात तक जब फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह स्टेज पर नहीं आई, तो दर्शक हल्ला करने लगे। तब आयोजक ने घोषणा कर दी कि फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह नहीं आएंगी। उन्होंने किन्हीं कारणों से आने से मना कर दिया।

अपने को ठगा महसूस कर दर्शक कुर्सियों को तोड़ने लगे। टेंट में आग लगा दिया। बाजा को तोड़ दिया। कई थानों की पुलिस देर तक बवाल को शांत कराने में लगी रही। इसमें करीब 25 लाख से अधिक के सामानों को बर्बाद कर दिया गया। इसी आलोक में मानसी के एक टेंट मालिक ने अक्षरा सिंह समेत आयोजकों को अभियुक्त बनाते हुए कोर्ट में केस दायर किया।

अक्षरा सिंह के अधिवक्ता ने अग्रिम जमानत में क्या कहा था
अक्षरा सिंह, पिता, विपिन इंद्रजीत सिंह सा. गोरेगांव, मुंबई की ओर से उनके विद्वान अधिवक्ता कृष्णकांत झा ने कोर्ट से कहा था कि अभियुक्त निर्दोष है। उन्होंने तथाकथित कोई अपराध नहीं किया है। अक्षरा सिंह को फिल्मी दुनिया की राजनीति एवं दुश्मनी के कारण इस वाद में फंसाया गया है। उनके अधिवक्ता द्वारा यह भी कहा गया था कि परिवाद पत्र में नामित अन्य अभियुक्तों में टिंकु जिया, रोशन आदि ने षडयंत्र के तहत आवेदक अक्षरा सिंह से प्रोग्राम करने को लेकर संपर्क किया।

आवेदक ने वीडियो भी जारी किया। कार्यक्रम में शामिल होने हेतु मुंबई से पटना आई। जब आयोजक से संपर्क किया गया, तो कोई रिस्पांस नहीं लिया गया। और ना ही तय राशि की अदायगी की गई। आवेदक महिला और जानी- मानी फिल्म अभिनेत्री है। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उनकी अग्रिम जमानत अर्जी अस्वीकृत कर दी।

Recent Posts

Bihar School: बिहार में अब एक से पांच स्टार तक के होंगे स्कूल, ACS ने सभी DEO को भेजा पत्र, शिक्षकों पर भी पड़ेगा असर.

Bihar School: बिहार के सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने और स्कूलों में…

10 hours ago

Samastipur News: समस्तीपुर जिले के उजियारपुर में शराब तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई.

उजियारपुर थाना क्षेत्र के मालती चौक स्थित बाबा खलीफा स्थान के नजदीक स्कॉर्पियो से शराब…

12 hours ago

Bihar News: लैंड फॉर जॉब मामले में तेज प्रताप यादव व RJD विधायक को भी समन जारी, लालू-तेजस्वी भी कोर्ट में होंगे पेश.

लैंड फॉर जॉब मामले में कोर्ट ने समन जारी किया है. रेलवे में नौकरी के…

14 hours ago

Samastipur News: समस्तीपुर में डॉक्टरों की एक दिवसीय ट्रेनिंग, नवजात को सांस लेने में दिक्कत होने पर बताया उपाय.

समस्तीपुर के सदर अस्पताल में बुधवार को नवजात शिशुओं में सांस की दिक्कतों को लेकर…

15 hours ago

Samastipur News: समस्तीपुर में मेडिकल स्टूडेंट की मिली लाश, दोस्त के साथ गांव में भोज खाने गया था.

समस्तीपुर जिले के रोसरा थाना क्षेत्र के जंदाहा चौक के पास बुधवार सुबह एक मेडिकल…

16 hours ago

Samastipur News: समस्तीपुर में मृत छात्राओं के परिजनों और घायल छात्रा से मिले विधायक.

फतेहपुर वाला पंचायत के वार्ड 8 निवासी ब्रह्मदेव सिंह के पुत्री स्वाति प्रिया एवं राजेश…

22 hours ago