Earthquake in Bihar: बिहार में मंगलवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। समस्तीपुर समेत राजधानी पटना से लेकर मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर, और वैशाली सहित कई जिलों में धरती हिली। सुबह-सुबह जब लोग गहरी नींद में सोए हुए थे, अचानक झटके लगने से लोग नींद से जाग गए। कई जगहों पर तो लोग डर के मारे अपने घरों के बाहर भी आ गए। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार बिहार में अभी तक क्षति की सूचना नहीं है। ये झटके करीब 12 से 15 सेकेंड तक महसूस किए गए।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 6:38 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। बिहार के कई जिलों में लोगों ने ये झटके महसूस किए। बिहार में भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 बताई जा रही है। इसका केंद्र नेपाल सीमा के पास तिब्बत में था। हालांकि, तिब्बत में भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई। बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।
पटना में भूकंप महसूस होने के बाद लोग डर के मारे अपने अपार्टमेंट से बाहर निकल आए। सुबह-सुबह ठंड में सड़कों पर भीड़ उमड़ पड़ी। सीवान, सुपौल, गोपालगंज में भी भूकंप के झटके आने की खबर है। फिलहाल कहीं से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
पंखा और मंदिर की घंटी हिलती देख लोग बाहर आ गए:
सुपौल जिले के सिमराही निवासी अनिल भगत और सुजीत कुमार ने हिन्दुस्तान से बातचीत में बताया कि वे घर में बिस्तर पर चाय पी रहे थे। इसी दौरान उन्हें भूकंप के झटके महसूस हुए। तभी पंखा हिलता देख वे परिवार के साथ घर से बाहर निकल गए। सुपौल शहर के लोहियानगर चौक निवासी गणेश जायसवाल, पप्पू कुमार और सुरेश कुमार ने बताया कि भूकंप के दौरान वे शिव मंदिर में थे। हल्का झटका महसूस हुआ। इसके बाद मंदिर का घंटा हिलने लगा और आवाज होने लगी।