Double Murder : बिहार के छपरा में डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के मखनपुरा गांव में सड़क किनारे दो युवकों के शव मिले, जिन्हें नजदीक से सिर में गोली मारी गई है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही जलालपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। हालांकि पुलिस इस हत्याकांड पर पहले ज्यादा कुछ बोलने से बच रही है, लेकिन इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।
शव के पास मिली बाइक और स्मार्टफोन:
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक शवों के पास से एक मोटरसाइकिल और एक स्मार्टफोन भी बरामद किया गया है। इन सामानों को पुलिस या ग्रामीणों ने नहीं छुआ, क्योंकि डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम का इंतजार किया जा रहा था। गांव के लोगों का मानना है कि दोनों युवक किसी परिचित के साथ तालाब के पास पहुंचे होंगे, जहां किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा और फिर उनके हाथ बांधकर नजदीक से सिर में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई। हालांकि, हत्या लूट के इरादे से नहीं की गई थी, क्योंकि बाइक और मोबाइल वहीं पड़े मिले थे।
पुलिस ने की एसआईटी गठित :
पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने पुष्टि की है कि मृतकों की पहचान मसरख थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव निवासी फारुख (ईद मोहम्मद का पुत्र) और अशरफ (सकरीद का पुत्र) के रूप में हुई है। दोनों शव जलालपुर थाना क्षेत्र के माखनपुरा चंवर में मिले। घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है, जो हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी और घटना के शीघ्र खुलासे पर काम करेगी।
इलाके में भारी पुलिस बल तैनात :
स्थिति नियंत्रण में रहे, इसके लिए घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और मृतक के कॉल रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है। यह दोहरा हत्याकांड निजी रंजिश, आपसी विवाद या गैंगवार से जुड़ा हो सकता है, लेकिन पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है और ग्रामीणों में भय और गुस्सा है।
Holika Dahan 2025 : हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन का…
Health Department Recruitment : बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार 12 लाख सरकारी नौकरी देने…
Bihar News : बिहार के भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र के दामोदर गांव में…
Bihar News : बिहार के भोजपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया…
समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर में एक महिला द्वारा आत्महत्या की घटना…
Samastipur News : समस्तीपुर में जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में झड़प हो…