Bihar

CM Nitish Pragati Yatra : सीएम नीतीश ने सुपौल को दी बड़ी सौगात, 30 हजार करोड़ के योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास.

CM Nitish Pragati Yatra : प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को सुपौल में करीब 30 हजार करोड़ रुपये की सौगात दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 13 हजार 422.75 करोड़ की 52 योजनाओं का उदघाटन एवं 16 हजार 384.54 करोड़ की 158 योजनाओं का शिलान्यास किया। 

इस दौरान सीएम यहां नीतीश सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज पहुंचे। सीएम तय समय से करीब 1 घंटा देरी से पहुंचे। सीएम का हेलीकॉप्टर सदर प्रखंड के बकौर पंचायत के बिजलपुर पहुंचा। कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्यमंत्री यहां पहुंचे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। बकौर पंचायत स्थित वार्ड संख्या 05 के बिजलपुर पुनर्वास पहुंचकर मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा किए गए विकास कार्यों का जायजा लिया और कई योजनाओं का उद्घाटन भी किया।

वहीं मुख्यमंत्री ने सुपौल जिले के किशनपुर प्रखंड स्थित मलाड गांव के वार्ड संख्या 12 (महादलित टोला) का भी दौरा किया और विकास योजनाओं का जायजा लिया। दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने मलाड पंचायत के सार्वजनिक तालाब में छठ घाट निर्माण, मिट्टी सह पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य और चार वार्डों में सोलर लाइट लगाने से संबंधित शिलापट्ट का अनावरण कर कार्य का उद्घाटन किया।

बिजलपुर पुनर्वास पहुंचे सीएम नीतीश कुमार :

सीएम नीतीश सदर प्रखंड के बकौर पंचायत स्थित वार्ड संख्या 05 के बिजलपुर पुनर्वास गए। जहां सीएम ने विभिन्न विभागों द्वारा किए गए विकास कार्यों का जायजा लिया और उसका उद्घाटन किया। सिलसिलेवार 20 स्टॉलों का निरीक्षण किया। सीएम तय समय से करीब एक घंटा देरी से यहां पहुंचे। उन्होंने मनरेगा योजना के जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत 7.93 लाख रुपये की लागत से तालाब के जीर्णोद्धार और 60 लाख रुपये की लागत से बने घाट का निरीक्षण और उद्घाटन किया।

उन्होंने पंचायती राज विभाग की ओर से 43 लाख रुपये की लागत से मंदिर प्रांगण और तालाब के चारों ओर मिट्टी भराई कार्य और पेवर ब्लॉक से बने प्रांगण के सुदृढ़ीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया और उसका उद्घाटन किया। आपको बता दें कि जल जीवन हरियाली के तहत तालाब का जीर्णोद्धार किया गया है, जिसे मछली पालन के लिए जीविका समूह को सौंप दिया गया था।

सुपौल को सीएम नीतीश कुमार ने दी बड़ी सौगात :

प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार सुपौल को 29 हजार 807.29 करोड़ रुपये की सौगात देने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री 16 हजार 384.54 करोड़ की लागत से 158 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। जबकि 13 हजार करोड़ की लागत से कुल 52 पूर्ण योजनाओं का उद्घाटन भी किया जाना है। इस यात्रा के दौरान नीतीश कुमार सुपौल में 4 घंटे से ज्यादा समय बिताने वाले हैं। सीएम का कार्यक्रम पिपरा होते हुए सुपौल जाने का था। मुख्यमंत्री मधेपुरा में रात्रि विश्राम करने वाले हैं।

Recent Posts

Cyber Fraud : साइबर ठगों ने की 7 करोड़ की ठगी ! नौकरी दिलाने नाम पर नेपाल में युवाओं को लगाया चूना, 5 गिरफ्तार.

Cyber Fraud : बिहार के अररिया से साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है।…

8 hours ago

Bihar Land Survey : नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, बिहार में नए सिरे से तैयार होगा जमीन का रिकॉर्ड.

Bihar Land Survey : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग राज्य में भूमि अभिलेखों को अद्यतन…

9 hours ago

Samastipur Rail : मिथिलांचल के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, जल्द शुरू होगा सकरी हसनपुर रेल लाइन.

Samastipur Rail News : केंद्रीय बजट 2025 में बिहार को कई बड़ी सौगात मिली है।…

10 hours ago

Resonance Samastipur : समस्तीपुर रेजोनेंस कोचिंग में धूमधाम से मनाई गई सरस्वती पूजा.

समस्तीपुर के गोला रोड चौक स्थित रेजोनेंस कोचिंग में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर…

10 hours ago

Marion Cross School Samastipur : समस्तीपुर शहर के मेरियन क्रॉस स्कूल में धूमधाम से मनाई गई सरस्वती पूजा.

समस्तीपुर के काशीपुर स्थित मेरियन क्रॉस स्कूल में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा…

11 hours ago

AROMA Classes Samastipur : समस्तीपुर शहर के अरोमा क्लासेस में धूमधाम से मनाई गई सरस्वती पूजा.

समस्तीपुर शहर के ताजपुर रोड स्थित अरोमा कोचिंग क्लासेस में सोमवार, 3 फरवरी को सरस्वती…

11 hours ago