रविवार को रांची में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को एक बार फिर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का अध्यक्ष चुना गया। इस निर्णय के साथ पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों में अपने भविष्य की रणनीति भी स्पष्ट की है, जिसमें गठबंधन के साथ-साथ अकेले चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर विचार किया गया।
रांची में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में चिराग पासवान को सर्वसम्मति से पार्टी का अध्यक्ष चुना गया। यह उनके नेतृत्व में पार्टी के प्रति सदस्यों के विश्वास का प्रतीक है। चिराग पासवान ने अध्यक्ष चुने जाने के बाद कहा कि झारखंड में लोजपा विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है और यह निर्णय राज्य इकाई के हवाले किया गया है कि पार्टी एनडीए गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी या अकेले।
चिराग ने यह भी स्पष्ट किया कि गठबंधन को लेकर अभी केवल राज्यस्तर पर ही बातचीत हुई है, और यदि सीटों को लेकर कोई तालमेल नहीं बनता है, तो पार्टी कम-से-कम 40 सीटों पर अकेले अपने प्रत्याशी उतारेगी। हालांकि, उन्होंने यह भी जोर देकर कहा कि चाहे पार्टी गठबंधन के तहत चुनाव लड़े या अकेले, झारखंड में सरकार एनडीए की ही बनेगी।
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सामाजिक न्याय और विकास की सोच की भी सराहना की गई। चिराग ने पार्टी की ओर से केंद्र सरकार के निर्णयों का समर्थन किया और कहा कि पार्टी जातीय जनगणना के पक्ष में है, जिससे समाज के सभी वर्गों का सही प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो सके। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए निर्णयों के प्रति आभार और धन्यवाद भी व्यक्त किया गया।
Cyber Fraud : बिहार के अररिया से साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है।…
Bihar Land Survey : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग राज्य में भूमि अभिलेखों को अद्यतन…
Samastipur Rail News : केंद्रीय बजट 2025 में बिहार को कई बड़ी सौगात मिली है।…
समस्तीपुर के गोला रोड चौक स्थित रेजोनेंस कोचिंग में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर…
समस्तीपुर के काशीपुर स्थित मेरियन क्रॉस स्कूल में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा…
समस्तीपुर शहर के ताजपुर रोड स्थित अरोमा कोचिंग क्लासेस में सोमवार, 3 फरवरी को सरस्वती…