Bihar

कब तक बनकर तैयार हो जाएगा NH-81? सरकार ने दे दी खुशखबरी, 2 राज्यों के बीच बढ़ेगी कनेक्टिविटी.

बिहार के कटिहार में सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू हो गया है। इससे सड़क मार्ग से बिहार से बंगाल तक आने-जाने वालों को काफी सुविधा होगी। लोग कम समय में बिहार से बंगाल तक का सफर तय कर सकते हैं। 62 करोड़ 45 लाख की लागत से कटिहार- प्राणपुर-लाभा राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 81 सड़क के चौड़ीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। बता दें कि कुल 25 किलोमीटर लंबी सड़क पर चौड़ीकरण का काम चल रहा है।

सड़क चौड़ीकरण होने से क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है। विभागीय अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि मनिया से लाभा तक 25 किलोमीटर का राष्ट्रीय राजमार्ग तैयार हो रहा है। बिहार से बंगाल को जोड़ने वाली एनएच 81 सड़क का चौड़ीकारण कार्य गुणवत्तापूर्ण मार्च माह तक पूरा हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि मनिया से लाभा के बीच बस्तौल और लाभा बाजार में नाला का निर्माण भी किया जाएगा। बासु इंटरप्राइजेज कोलकाता एजेंसी के द्वारा कार्य कराया जा रहा है।

दस मीटर चौड़ी हो जाएगी सड़क
चौड़ीकरण कार्य पूर्ण होने के बाद मनिया से लाभा तक कि सड़क कि चौड़ाई दस मीटर हो जाएगी। जिससे दोनों ओर से भारी वाहनों के आवागमन होने के बाद भी अन्य छोटे वाहनों को भी आवागमन में कोई असुविधा नही होगी।
वर्तमान में यह सड़क मात्र सात मीटर चौड़ी है। विभागीय सूत्रों कि मानें ताे चौड़ी करण कार्य इस वर्ष पूरा कर लेना है। वहीं, कार्य पूर्ण होने पर बिहार से बंगाल जाना आसान हो सकता है।

सड़क निर्माण कंपनी के मुंशी से मांगी रंगदारी
बौंसी (बांका) प्रखंड क्षेत्र के झालर से कुशवरना तक बन रही सड़क निर्माण में रंगदारी का मामला सामने आया है। रंगदारी निर्माण कंपनी कुंदन सिंह बांका कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत मुंशी सन्नी कुमार से मांगी गई है।

इसको लेकर शेखपुरा जिला निवासी सन्नी ने शुक्रवार की शाम बंधुवाकुरावा थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया है। इस मामले में झालर गांव निवासी दिनेश मंडल पर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने के लिए आरोपित किया है। शुक्रवार को निर्माण कंपनी के मुंशी ने दिनेश मंडल एवं सुनील पंडित सहित चार अन्य अज्ञात लोगों पर 50 हजार रुपये हथियार के बल पर छिन लेने का आरोप लगाया है।
थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। दिनेश मंडल ने रंगदारी मांगने की बात गलत है, उन्होंने किसी से रंगदारी की मांग नहीं की है।

Recent Posts

समस्तीपुर में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा पर चला जागरूकता कार्यक्रम.

समस्तीपुर : जिले में 18 से 30 नवंबर तक के लिए आयोजित पुरुष नसबंदी पखवाड़ा…

40 minutes ago

रेलवे भर्ती परीक्षा को लेकर तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी.

रेलवे की परीक्षा को लेकर तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा। 03219 पटना-रांची परीक्षा…

50 minutes ago

Ayushman Card : समस्तीपुर में 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू.

प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट आयुष्मान भारत योजना के तहत समस्तीपुर जिले में 70 वर्ष से…

2 hours ago

Purnia Tanishq Showroom Diamond Loot : पूर्णिया तनिष्क शोरूम डायमंड लूट मामले में समस्तीपुर से 3 गिरफ्तार.

पूर्णिया के चर्चित डायमंड लूटकांड ने पूरे बिहार को चौंका दिया था। 26 जुलाई को…

3 hours ago

APAAR CARD : बिहार के 25 लाख बच्चों का आपार कार्ड बनाने में होगी परेशानी.

बिहार के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत करीब 25 लाख बच्चे हैं, जिनके आधार कार्ड नहीं…

4 hours ago

Samastipur : समस्तीपुर में 25 हजार का इनामी अपराधी भुगल यादव गिरफ्तार.

समस्तीपुर जिले में अपराध पर लगाम कसने के लिए राज्य एसटीएफ टीम ने बड़ी कार्रवाई…

18 hours ago