समस्तीपुर ज़िले के विद्यापतिनगर थाने के मऊ अखाड़ा घाट के पास बाया नदी में गुरुवार को भूसा लोड एक नाव के डूब जाने की खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी मच गई। बताया गया कि नाव पर क्षमता से अधिक मात्रा में भूसा लोड के साथ ही चार लोग भी सवार थे।
हादसे की जानकारी मिलते ही बांध पर मौजूद सीओ अजय कुमार के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम स्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य मे जुट गई। त्वरित कारर्वाई के कारण नाव पर सवार चार लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। वही भूसा वाले पैकेट को भी बर्बाद होने से बचा लिया गया।
सीओ अजय कुमार ने बताया कि अखाड़ा घाट से नाव पर भूसा लोडकर मऊ दियारा वार्ड 13 की ओर ले जाया जा रहा था। रास्ते मे एक पेड़ से नाव के टकरा जाने से नाव का संतुलन बिगड़ गया। जिससे नाव में पानी भरने लगा। इसके बाद नाव पर सवार लोग जान बचाने के लिए नदी में छलांग लगाकर बाहर निकलने की कोशिस कर रहे थे।। एसडीआरएफ टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू करके सबको सुरक्षित निकाल लिया।
![]() |
![]() |
|
![]() |