Bihar

Smart Village: बिहार का पहला स्मार्ट विलेज बनकर तैयार, जनवरी में होगा लोकार्पित, जानें क्या है यहां की खूबियां.

Smart Village: बिहार का पहला स्मार्ट गांव बनकर तैयार हो गया है. स्मार्ट शहरों की तर्ज पर बिहार के इस पहले स्मार्ट विलेज का निर्माण बांका जिले के रजौन प्रखंड क्षेत्र के नवादा खरौनी पंचायत के बाबरचक गांव में किया जा रहा है. स्मार्ट विलेज योजना के प्रथम चरण का कार्य यहां पूर्ण हो चुका है. नए साल की शुरुआत में इसे ग्रामीणों को समर्पित किए जाने की तैयारी है.

प्रयास है कि जनवरी माह में ही स्मार्ट विलेज का उपहार ग्रामीणों को मिल जाये. बिहार के पहले स्मार्ट विलेज में शहरों की तरह सभी बुनियादी और आधुनिक सुविधाएं होंगी. बांका के डीडीसी अंजनी कुमार ने कहा कि बाबरचक में बन रहे बिहार के पहले स्मार्ट विलेज का काम पूरा किया जा चुका है. जल्द ही इसका आवंटन किया जायेगा.

11 एकड़ में बसाये जायेंगे कुल 130 परिवार
बिहार का पहला स्मार्ट विलेज बाबरचक गांव में 11 एकड़ सरकारी भूमि पर साकार हो रहा है. स्मार्ट विलेज के लिए जिला प्रशासन ने वर्ष 2023 में बिहार सरकार को प्रस्ताव भेजा था. इसकी स्वीकृति मिलते ही इस वीरान सरकारी जमीन पर पहले लोगों को बसाने के लिए योजना शुरू की गई. पहले फेज में 65 परिवारों के लिए आवास का काम लगभग पूरा हो चुका है. स्मार्ट विलेज योजना को मूर्त रूप देने में बांका के जिलाधिकारी अंशुल कुमार पूरी टीम के साथ लगे हैं. पहले फेज में कुल 65 भूमिहीन व वासविहीन परिवार को स्मार्ट विलेज में आवास आवंटित किए जाएंगे, जबकि दूसरे फेज में भी 65 यानि कुल 130 भूमिहीन परिवारों को बेहतर आवास व सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

स्मार्ट गांव में मिलेंगी ये सुविधाएं
विगत माह जब इस स्मार्ट विलेज का जायजा बिहार के मंत्रियों ने लिया तो बिहार के हर जिले में इसी मॉडल पर एक स्मार्ट विलेज बनाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा गया. स्मार्ट विलेज योजना के प्रथम चरण में बुनियादी संरचनाओं का विकास किया जा रहा है. आवास, अस्पताल व विद्यालय तैयार किए जा रहे हैं.

दूसरे चरण में स्थानीय ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा. स्वरोजगार के लिए महिलाओं को जीविका समूह से जोड़ा जाएगा. मत्स्य पालन, पशुपालन आदि का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. बांका के डीडीसी अंजनी कुमार ने कहा कि बाबरचक में बन रहे बिहार के पहले स्मार्ट विलेज का काम पूरा किया जा चुका है. जल्द ही यहां चिह्नित भूमिहीन एवं वासविहीन लोगों को आवास दिया जाएगा. यहां शहर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी प्रयास जारी है.

Recent Posts

Samastipur : समस्तीपुर के सिविल सर्जन ने कल्याणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का रोका वेतन.

समस्तीपुर : सिविल सर्जन डॉ. संजय कुमार चौधरी ने उच्चाधिकारियों के आदेश की बार-बार अवलेहना…

1 hour ago

Samastipur : सायन कुणाल ने बिस्कोमान के जिला प्रतिनिधि के रूप में किया नॉमिनेशन.

पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल के बेटे और समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी के पति सायन कुणाल…

3 hours ago

Bihar News: केंद्र से बिहार को एक और तोहफा, गंडक नदी पर बनेगा 10 किलोमीटर लंबा पुल, खर्च होंगे 3 हजार करोड़.

Bihar News: बिहार और यूपी के बीच गंडक नदी पर 4 लेन पुल बनाया जाएगा.…

7 hours ago

Drones in Bihar: बिहार में अब ड्रोन उड़ायेंगी जीविका दीदी, खेतों में किसानों की मदद से ऐसे बदलेंगी गांवों की तस्वीर.

Drones in Bihar: बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिक ताकत बन रही जीविका दीदी अब…

7 hours ago

Samastipur : समस्तीपुर में दोस्त की शादी में युवक की गोली मार हत्या.

समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान हुए खूनी हादसे…

8 hours ago

Samastipur : समस्तीपुर में दो अलग सड़क हादसों में दो की मौत.

समस्तीपुर जिले में गुरुवार देर शाम दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों ने दो…

9 hours ago