Bihar Train News: पटना के लोगों के लिए रेलवे ने एक खुशखबरी दी है. रेलवे ने पटना के लोगों को अगले साल मार्च तक एक वंदे भारत और दो अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात देने की तैयारी की है. इस कड़ी में पटना-पूर्णिया के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस और पटना जंक्शन-नई दिल्ली और पाटलिपुत्र-गोरखपुर के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाया जाएगा. इस नई ट्रेन चलाने को लेकर यात्री सर्वे शुरू कर दिया गया है.

पूर्णिया वालों को मिलेगी सुविधा
मिली जानकारी के अनुसार पटना-दिल्ली के बीच चल रही अमृत भारत में हमेशा टिकट के लिए मारामारी की स्थिति रहती है. यात्रियों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए पटना-नई दिल्ली के बीच एक जोड़ी और अमृत भारत ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. वर्तमान में सीमांचल के जिलों के लोगों को वंदे भारत एक्सप्रेस से पटना जाने के लिए कटिहार जाना पड़ता है. पूर्णिया से ट्रेन का परिचालन शुरू होने से इलाके के लोगों को सुविधा मिलेगी.


रूटों का सर्वे जारी
वहीं, गया-नई दिल्ली, मुजफ्फरपुर-हावड़ा और सहरसा-नई दिल्ली के बीच भी अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन की तैयारी की गई है. पूर्व मध्य रेलवे के अनुसार वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन चलाने के लिए रूटों का सर्वे किया जा रहा है. सर्वे के बाद ट्रेन संचालन की आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.



