Bihar Politics: राष्ट्रगान के अपमान को मुद्दा बना कर विपक्ष लगातार सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग कर रहा है. आरजेडी लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है. आरजेडी ने माफी मांगने की भी मांग की है. आज यानी (22 मार्च) को मीडिया से बात करते हुए जेडीयू के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने स्पष्ट रूप से कहा कि नीतीश कुमार ने राष्ट्रगान का अपमान नहीं किया, माफी नहीं मांगेंगे. नीतीश कुमार स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र हैं.
‘नीतीश कुमार बिल्कुल फिट हैं’
राजधानी पटना में आज आरजेडी की तरफ से एक पोस्टर लगाया गया, जिसमें सीएम नीतीश को खलनायक बताया गया है. इसको जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश महानायक हैं, जिन्होंने बिहार का चहुंमुखी विकास किया है. वहीं राजद की तरफ से सीएम से इस्तीफे की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिल्कुल फिट हैं.
कोई मेडिकल जांच की जरूरत नहीं है. आरजेडी के पास कोई मुद्दा नहीं है. यह सब घटिया बातें हैं. जेडीयू नेता राजीव रंजन ने आगे कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के तहत पूरे बिहार का दौरा किया. उस दौरान जिला अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव युवा हैं तब भी बाढ़ में विदेश चले जाते हैं. विधानसभा के सत्र में नहीं आते हैं. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. वे हताश हैं.
‘चुप क्यों हैं नीतीश कुमार?’
वहीं आरजेडी ने एक बार फिर सीएम नीतीश पर निशाना साधा है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सीएम नीतीश अचेतावस्था में हैं. कई कार्यक्रमों व अवसरों पर उन्होंने इसका प्रमाण दिया है. नीतीश कुमार को चुप्पी तोड़नी चाहिए. बिहार उनसे नहीं संभल रहा. न वह अब उस स्थिति में हैं.
Road Accident : समस्तीपुर में रविवार को भीषण सड़क हदसा हो गया। इस हादसे तेज…
Samastipur News : समस्तीपुर में बड़ा हादसा हुआ है। ताजपुर थाना क्षेत्र के मोरवा दक्षिणी…
मध्य और पश्चिम रेलवे 1 अप्रैल से शुरू होने वाली छुट्टियों में नियमित ट्रेनों के…
Samastipur News : समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह मक्के के खेत…
भारतीय बाजार में मारुति की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती…
Prashant Kishore on Nitish Kumar: जन सुराज पार्टी के सूत्रधार और जाने-माने रणनीतिकार प्रशांत किशोर…