Bihar

Bihar Politics : राहुल गांधी के अंगरक्षकों ने पप्पू यादव को गाड़ी पर चढ़ने से रोका, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ?

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Politics : राहुल गांधी के अंगरक्षकों ने पप्पू यादव को गाड़ी पर चढ़ने से रोका, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ?

 

Bihar Politics : बिहार के राजधानी पटना में बिहार बंद के समर्थन में इंडिया गठबंधन से सभी दल एकत्र हुए थे। इस दौरान सांसद पप्पू यादव भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ बंद का समर्थने करने पहुंचे। इस दौरान इनकम टैक्स गोलंबर से शुरू हुए विरोध मार्च में शामिल होने के लिए वे राहुल गांधी की गाड़ी पर चढ़ने लगे तो उन्हें राहुल गांधी के अंगरक्षकों ने रोक दिया।

 

जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण कार्य के विरोध में आज इंडिया गठबंधन के बिहार बंद के कार्यक्रम में शामिल होने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी पटना पहुंचे। इसके लिए इनकम टैक्स गोलंबर पर एक बड़ी गाड़ी को विपक्षी नेताओं के लिए सजाया गया था। ऐसा लग रहा था मानों यही मंच हो। इस गाड़ी पर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य, मुकेश सहनी समेत कई वरीय नेता सवार हुए।

 

राहुल गांधी के अंगरक्षकों ने पप्पू यादव को गाड़ी पर चढ़ने से रोका :

इस दौरान बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी गाड़ी पर चढ़ने की लगे। लेकिन, उन्हें गाड़ी पर पहले मौजूद अंगरक्षकों ने रोक दिया। इसके बाद पप्पू यादव ने दोबारा कोशिश की लेकिन फिर उन्हें रोक दिया गया। इस दौरान ऐसा धक्का मुक्की हुआ कि पप्पू यादव गिरते – गिरते बचे। इसके बाद पप्पू यादव के समर्थकों ने अंगरक्षकों को समझाने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके कई समर्थक गाड़ी पर चढ़ते देखे जा सकते हैं। वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड लोगों को गाड़ी पर चढ़ने भी दे रहे हैं, लेकिन जैसे ही पप्पू यादव गाड़ी पर चढ़ने लगते हैं, एक गार्ड उन्हें रोक देता है। हालांकि दूसरा गार्ड पप्पू यादव को चढ़ाने की कोशिश कर रहा था। लेकिन एक गार्ड ने उन्हें गाड़ी पर चढ़ने नहीं दिया। वीडियो में दिख रहा है कि इस दौरान वह गिरने से भी बाल-बाल बचे।

कन्हैया कुमार को भी नहीं चढ़ने दिया गया:

यही नहीं, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। बताया जा रहा है कि उन्हें राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की गाड़ी पर भी नहीं चढ़ने दिया गया। कन्हैया कुमार गाड़ी पर चढ़ भी गए, लेकिन बॉडीगार्ड्स ने उन्हें नीचे उतार दिया। इसके बाद वह गाड़ी के पीछे-पीछे चलने लगे। पत्रकारों ने जब उनसे इस बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि वह प्रदर्शन के बाद बात करेंगे।