Bihar Politics : बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक मुकेश रोशन ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि जेडीयू के 12 लोकसभा सांसदों में से 9 सांसद बीजेपी के खेमे में चले गए हैं। इतना ही नहीं उन 9 सांसदों ने बीजेपी को अपना समर्थन पत्र भी सौंप दिया है। ये खबर जल्द ही सामने आ सकती है।
एबीपी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आरजेडी विधायक ने कहा कि जेडीयू को खत्म करने के लिए बीजेपी ने ये कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि जेडीयू के सांसद काफी समय से कहीं एक साथ नजर नहीं आ रहे हैं। जल्द ही जेडीयू के खत्म होने का ऐलान भी हो सकता है। आरजेडी विधायक ने कहा कि नीतीश कुमार समय रहते संभल जाएं, नहीं तो उनकी पार्टी खत्म हो जाएगी।
‘सीएम नीतीश को डरा रही है बीजेपी’:
मुकेश रोशन ने आगे कहा कि सीएम नीतीश इधर-उधर हो पाएं, इससे पहले ही बीजेपी ने जेडीयू के नौ सांसदों को अपने पाले में कर लिया है, ताकि केंद्र सरकार सुरक्षित रहे। बीजेपी के पास केंद्र में अपने दम पर बहुमत नहीं है।
आरजेडी विधायक ने कहा कि बिहार में दवा निर्माण, शौचालय, पीएम आवास समेत कई घोटाले हुए हैं। बीजेपी सीएम नीतीश को डरा रही है कि ज्यादा इधर-उधर घूमोगे तो जेल भेज दिए जाओगे।
एनडीए एकजुट नहीं है- आरजेडी नेता :
वहीं, जब आरजेडी नेता से पूछा गया कि क्या नीतीश के लिए महागठबंधन के दरवाजे खुले हैं तो उन्होंने कहा कि नीतीश हमारे अभिभावक हैं। समय रहते चेत जाइए। एनडीए एकजुट नहीं है। मुकेश रौशन ने कहा कि बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने भी कहा है कि अगली बार सरकार बनने पर मुख्यमंत्री कौन होगा, यह बीजेपी संसदीय बोर्ड तय करेगा।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक साल पहले पटना में बयान दिया था कि क्षेत्रीय दलों को खत्म करना है। बता दें कि चुनावी साल में बिहार में तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं जिससे सियासी पारा चढ़ गया है।
Holika Dahan 2025 : हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन का…
Health Department Recruitment : बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार 12 लाख सरकारी नौकरी देने…
Bihar News : बिहार के भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र के दामोदर गांव में…
Bihar News : बिहार के भोजपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया…
समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर में एक महिला द्वारा आत्महत्या की घटना…
Samastipur News : समस्तीपुर में जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में झड़प हो…