Bihar

Bihar Police Constable : बिहार सिपाही भर्ती परीक्षाः OMR शीट ले भागा अभ्यर्थी.

बिहार पुलिस सिपाही बहाली की लिखित परीक्षा के पांचवे चरण में रविवार को बड़े पैमाने पर कदाचार की घटनाएँ सामने आईं। विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर धांधली की सूचना पर पुलिस ने छह अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया और सात अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की। इस घोटाले में कई परीक्षा केंद्रों के अधिकारी भी संलिप्त पाए गए हैं।

रविवार को आयोजित बिहार पुलिस सिपाही बहाली परीक्षा के पांचवे चरण में कदाचार के आरोपों में एक के बाद एक चौंकाने वाली घटनाएँ सामने आईं। आरा शहर के एसबी प्लस टू विद्यालय केंद्र से एक परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद विद्यालय प्रबंधन के दो कर्मियों पर भी संदेह जताया गया। इसमें से एक लिपिक संतोष कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि वीक्षक अमित कुमार फरार हो गया।

पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ कि वीक्षक और लिपिक पर परीक्षा हॉल में स्मार्टफोन लाने का आरोप है। इसके अतिरिक्त, चार अन्य परीक्षार्थियों पर ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी लेकर भागने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई। पटना में ब्लूटूथ डिवाइस के साथ एक परीक्षार्थी को पकड़ा गया, जबकि बेगूसराय और औरंगाबाद में भी विभिन्न मामलों में एफआईआर दर्ज की गई।

गया कॉलेज में एक शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों के बीच थोड़ी अफरातफरी मच गई, लेकिन किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव हो गया।

आरा के एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और इस कदाचार में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि राज्यभर में 545 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में लगभग 2 लाख 97 हजार 915 परीक्षार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से करीब 68 प्रतिशत उपस्थिति रही।

Recent Posts

Bihar School: बिहार में अब एक से पांच स्टार तक के होंगे स्कूल, ACS ने सभी DEO को भेजा पत्र, शिक्षकों पर भी पड़ेगा असर.

Bihar School: बिहार के सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने और स्कूलों में…

10 hours ago

Samastipur News: समस्तीपुर जिले के उजियारपुर में शराब तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई.

उजियारपुर थाना क्षेत्र के मालती चौक स्थित बाबा खलीफा स्थान के नजदीक स्कॉर्पियो से शराब…

12 hours ago

Bihar News: लैंड फॉर जॉब मामले में तेज प्रताप यादव व RJD विधायक को भी समन जारी, लालू-तेजस्वी भी कोर्ट में होंगे पेश.

लैंड फॉर जॉब मामले में कोर्ट ने समन जारी किया है. रेलवे में नौकरी के…

14 hours ago

Samastipur News: समस्तीपुर में डॉक्टरों की एक दिवसीय ट्रेनिंग, नवजात को सांस लेने में दिक्कत होने पर बताया उपाय.

समस्तीपुर के सदर अस्पताल में बुधवार को नवजात शिशुओं में सांस की दिक्कतों को लेकर…

14 hours ago

Samastipur News: समस्तीपुर में मेडिकल स्टूडेंट की मिली लाश, दोस्त के साथ गांव में भोज खाने गया था.

समस्तीपुर जिले के रोसरा थाना क्षेत्र के जंदाहा चौक के पास बुधवार सुबह एक मेडिकल…

15 hours ago

Samastipur News: समस्तीपुर में मृत छात्राओं के परिजनों और घायल छात्रा से मिले विधायक.

फतेहपुर वाला पंचायत के वार्ड 8 निवासी ब्रह्मदेव सिंह के पुत्री स्वाति प्रिया एवं राजेश…

22 hours ago