Bihar News : बिहार के सहरसा जिले के एक स्कूल में युवक ने स्कूल के हेडमास्टर पर जानलेवा हमला कर दिया। युवक ने स्कूल के हेडमास्टर पर चाकू से मारकर जख्मी कर दिया। यह मामला बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के तीरी पंचायत स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय धनछोहा का है। जहां उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय धनछोहा में स्कूल खुलने के बाद शनिवार की सुबह करीब नौ बजे यह घटना हुई।
शिक्षकों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया :
जानकारी के अनुसार स्कूल खुलने के बाद कमरे की साफ-सफाई और प्रार्थना सभा की तैयारी चल रही थी। इसी बीच एक युवक स्कूल परिसर में घुस आया और प्रभारी हेडमास्टर राजाराम मंडल पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने से हेडमास्टर गंभीर रूप से घायल हो गए।
हेडमास्टर को बचाने पहुंचे शिक्षक भी घायल :
इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे सहायक शिक्षक अजीत कुमार भी घायल हो गए। दोनों का इलाज स्थानीय भगवान बुद्ध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। चाकू मारकर भाग रहे युवक को स्थानीय लोगों व शिक्षकों ने पकड़ लिया और स्कूल के एक कमरे में बंद कर दिया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची बैजनाथपुर थाना पुलिस ने आरोपी युवक को अपने हिरासत में ले लिया और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
स्कूल में मची अफरा-तफरी :
मालूम हो कि उक्त स्कूल में कक्षा एक से बारहवीं तक के करीब 11 सौ छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं और इस स्कूल में 21 शिक्षक पदस्थापित हैं। घटना के बाद स्कूल में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों व पुलिस की मदद से स्थिति को नियंत्रित किया जा सका।
Rojgar Mela 2025 : समस्तीपुर जिले के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है। बिहार…
समस्तीपुर ज़िले के मुसरीघरारी-दरभंगा (एनएच 322) प्रस्तावित बाइपास निर्माण की प्रक्रिया में नए एलाइनमेंट की…
बिहार में अब स्थानीय राजनीति में शामिल होने वाले शिक्षक नपेंगे। साथ ही हाजिरी बनाकर…
बिहार में बगहा तिरुपति शुगर मिल के बॉयलर से गिरकर यूपी के मेरठ निवासी मजदूर…
Samastipur News : समस्तीपुर शहर के गोला रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में चार महीने…
Samastipur Crime : समस्तीपुर जिले के विक्रमपुर बांदे में एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से…