Bihar News : बिहार के गया में तैनात महिला कांस्टेबल ज्योति कुमारी ने सोमवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है। घटना जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र की है।
बच्चों से दूर रहने का दर्द या कोई और वजह?
भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी ज्योति कुमारी के आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। हालांकि शुरुआती जांच में पता चला है कि घटना से तीन दिन पहले उसका पति चंदन कुमार यादव अपने दो छोटे बच्चों (5 वर्षीय बेटी और 2 वर्षीय बेटा) को लेकर कहीं चला गया था। आशंका जताई जा रही है कि बच्चों से दूर रहने के कारण ज्योति मानसिक रूप से परेशान थी और इसी कारण उसने यह कदम उठाया। जांच में जुटी पुलिस, दो मोबाइल बरामद:
एएसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि महिला कांस्टेबल के पास से दो मोबाइल बरामद हुए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। पुलिस सभी संभावित कारणों की जांच कर रही है, जिसमें पारिवारिक विवाद से लेकर मानसिक तनाव तक के पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है।
सरकारी आवास की करा रही थी रंगाई-पुताई :
प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्योति कुमारी कुछ दिन पहले ही प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सरकारी बंगले की रंगाई-पुताई करा रही थी और वहीं रहने लगी थी। इससे संकेत मिलते हैं कि वह भविष्य की किसी योजना पर काम कर रही थी, लेकिन अचानक आत्महत्या का निर्णय क्यों लिया गया, यह अभी रहस्य बना हुआ है।
अधिकारियों ने घटनास्थल का लिया जायजा :
घटना की सूचना मिलते ही जिला अग्निशमन पदाधिकारी रितेश पांडेय मौके पर पहुंचे और जांच से संबंधित जानकारी ली। पुलिस ने परिजनों और सहकर्मियों से पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि आत्महत्या के पीछे की असली वजह सामने आ सके।
समस्तीपुर के धरमपुर में 29 अप्रैल को एक भावुक माहौल में राजद के वरिष्ठ नेता…
राज्य सूचना आयोग, बिहार पटना ने सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत समस्तीपुर के…
Bihar Weather Today : बिहार में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल…
पटना के पटना सिटी में एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चौक…
Rojgar Mela 2025 : समस्तीपुर जिले के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है। बिहार…
समस्तीपुर ज़िले के मुसरीघरारी-दरभंगा (एनएच 322) प्रस्तावित बाइपास निर्माण की प्रक्रिया में नए एलाइनमेंट की…