Bihar News : बिहार के बेगूसराय में वर्दी को कलंकित करने वाली एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां नावकोठी थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर पर एक युवक के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का आरोप लगा है। घटना को लेकर लोगों ने बीती रात जमकर हंगामा किया। इसके बाद एसपी ने आरोपी पुलिस अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और पुलिस ने दारोगा को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दारोगा ने युवक के साथ किया अप्राकृतिक यौनाचार: दरअसल, नावकोठी थाने में एक व्यक्ति ने इसी थाने के एक दारोगा पर अप्राकृतिक यौनाचार का मामला दर्ज कराया। उसने पुलिसकर्मी पर आरोप लगाया है कि उसने उसे अपने निजी आवास पर बुलाकर उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया। पुलिस ने आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसपी ने कराई मेडिकल जांच: आवेदन की सूचना मिलने पर बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनीष कुमार ने मामले को गंभीरता से लिया। बखरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) के नेतृत्व में नावकोठी थाना प्रभारी द्वारा पीड़ित से पूछताछ की गई। पीड़ित को पुलिस टीम ने मेडिकल जांच के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।
आरोपी दारोगा निलंबित: इसके साथ ही आरोपी नावकोठी थाना पुलिस पदाधिकारी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। इतना ही नहीं एसपी ने आरोपी पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बखरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में जांच की जा रही है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पिता जेल में, बेटे के साथ किया गंदा काम: मिली जानकारी के अनुसार 28 मार्च को नावकोठी थाने की पुलिस ने मारपीट के एक मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोप है कि आरोपी दारोगा ने उसी व्यक्ति के बेटे को रविवार को अपने निजी आवास पर बुलाया था। जहां युवक के साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने का आरोप है।
लोगों ने किया खूब हंगामा: घटना के बाद युवक ने रात में ही इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो वे आक्रोशित हो गए और स्थानीय लोगों के साथ रात करीब 10 बजे नावकोठी थाने पहुंचे। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपी दारोगा के खिलाफ खूब हंगामा किया और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
Samastipur News : समस्तीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के मधुटोल गांव में एक बेटे ने…
Samastipur Budget : समस्तीपुर नगर निगम के वित्तीय वर्ष 2025-26 में अनुमानित राशि 362 करोड़…
Samastipur News : समस्तीपुर के मोरदीवा में मंगलवार की सुबह भीषण आग लग गयी है।…
Bihar News : बिहार के आरा से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मंगलवार…
Samastipur News : समस्तीपुर के मोरवा से एक बड़ी दुर्घटना सामने आई है। यहां चकपहाड़…
Rail Accident : झारखंड के साहेबगंज जिले के बरहेट में एक रेल हादसा हुआ है।…