Bihar News : बिहार के एक डाकघर में शुक्रवार को हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े डकैती की वारदात को अंजाम दिया। लुटेरों ने हथियार के बल पर कर्मचारियों को एक कमरे में बंद कर दिया और डाकघर से लाखों रुपये लूट लिए। घटना औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के सिहाड़ी उप डाकघर की है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि छह लुटेरे डाकघर पहुंचे। उनमें से पांच ग्राहक बनकर घुसे, जबकि एक बाहर खड़ा होकर निगरानी कर रहा था। अचानक बदमाशों ने हथियार निकाल लिए और कर्मचारियों को धमकाते हुए जान से मारने की धमकी दी और सभी को एक कमरे में कैद कर दिया। इसके बाद डाकघर में लूटपाट की। हालांकि लूटी गई रकम की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक करीब 2.43 लाख रुपये की लूट हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषि राज, एसआई पवन कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। लुटेरे किस तरफ से आए और कहां भागे, इसकी स्पष्ट जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और कहा जा रहा है कि बदमाशों की पहचान कर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
पोस्ट ऑफिस में हुई लूट की वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में पहले भी आपराधिक घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन लूट की वारदात से वे चिंतित हैं।
Bihar Politics : बिहार के भागलपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न सिर्फ यह साफ…
PM Modi Live : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी सोमवार, 24 फरवरी को पीएम…
PM Modi Bihar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर बिहार के…
बिहार के सवा लाख से अधिक शिक्षकों को मार्च में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इनमें…
Samastipur Triple Murder : समस्तीपुर के चकमेहसी में एक ही घर में तीन बच्चों की…
Aaj Ka Rashifal 24 February 2025 : सोमवार 24 फरवरी को मंगल मिथुन राशि में…