Bihar

Bihar News: बिहार के महिला कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, नीतीश सरकार ने दिया बड़ा तोहफा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar News: बिहार के महिला कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, नीतीश सरकार ने दिया बड़ा तोहफा.

 

Bihar News : बिहार की नीतीश सरकार ने चार लाख महिला कर्मचारियों बड़ी सौगात दी है। राज्य सरकार ने महिला कर्मियों को कार्यालय के पास आवास की सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई आज हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

 

इस योजना से महिला शिक्षक, महिला सिपाही और पंचायत से सचिवालय तक काम करने वाली महिलाओं को लाभ होगा।  जानकारी के अनुसार इसके लिए हर जिले में डीएम की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी निजी मकानों को चिह्नित करेगी और उनके साथ लीज अग्रीमेंट करेगी।

सरकारी महिलाओं को किसी प्रकार की दिक्कत होगी तो उसका निराकरण संबंधित अनुमंडल के एसडीओ करेंगे। सरकार की इस योजना का लाभ राज्य में कार्य करने वाली साढे तीन लाख से चार लाख महिला कर्मियों को मिलेगा।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कई प्रस्तावों को स्वीकृत किया गया। जिनमें मंत्रिमंडल ने एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय में प्रदेश की 8000 से अधिक पंचायत में 8093 निम्न वर्गीय लिपिक कल समेत कल 8414 पद सृजन का प्रस्तावित स्वीकृत किया है।

इसके साथ ही प्रदेश के 21600 युवाओं को स्किल करने के लिए 281 करोड़ रुपये की लागत से मेगा स्किल सेंटर खोलने का निर्णय भी मंत्रिमंडल ने स्वीकृत किया है। राज्य मंत्रिमंडल ने पटना स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण हड्डी रोग अस्पताल अस्पताल में स्पोर्ट्स इंजरी यूनिट की स्थापना के लिए 36 नए पद स्वीकृत किए हैं। इसके अलावा इसी अस्पताल में 267 अन्य पड़ भी सृजित किये गए हैं।