Bihar News : बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर आ रही है, जहां बिहार विश्वविद्यालय के छात्रों के दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई है। वर्चस्व को लेकर हुई इस गोलीबारी में कई राउंड फायरिंग हुई है, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। घटना की सूचना के बाद विश्वविद्यालय थाना, काजी मोहम्मदपुर थाना और नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। यह घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के पीजी हॉस्टल होम फॉर होम लेस चौक की है।
जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले विश्वविद्यालय के सोशल साइंस ब्लॉक में सरस्वती पूजा को लेकर छात्रों के दो गुटों में हुई मारपीट के बाद से तनाव बना हुआ था। जहां एक बार फिर गोलीबारी से इलाके में दहशत का माहौल है। गोलीबारी की घटना से स्थानीय लोगों में भी इलाके में दहशत का माहौल है। मामले की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ टाउन वन सीमा देवी मौके पर पहुंचीं हैं।
बताया जा रहा है कि वर्चस्व को लेकर हुई इस गोलीबारी में कई राउंड फायरिंग की बात कही जा रही है। पूरी घटना जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के होम फॉर होम लेस इलाके की है। इससे कुछ दिन पहले भी सरस्वती पूजा के चंदे को लेकर दो छात्रावासों के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया था।
लेकिन गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे फिर कुछ असामाजिक तत्वों ने एक छात्रावास के पास करीब एक दर्जन राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी, जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल है। वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचकर मामले की जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और घटना को अंजाम देने वालों की पहचान की जा रही है।
वहीं इस पूरे मामले को लेकर एसडीपीओ टाउन वन सीमा देवी ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने एक छात्रावास में दहशत फैलाने के उद्देश्य से कुछ राउंड फायरिंग की है। अब तक तीन से चार राउंड फायरिंग हुई है। पुलिस ने मौके से गोली का खोखा बरामद कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। छात्रावास की भी जांच की जा रही है कि कहीं वहां हथियार तो नहीं रखे गए हैं। स्थिति शांत है, पुलिस मौके पर कैंप कर रही है।
Bihar News : पटना में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के इकलौते…
BPSC Chairman: सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को नोटिस जारी किया है। बिहार सरकार को…
Bihar News : बिहार के लोगों को जल्द ही एक और फोरलेन की सौगात मिलने…
Bihar News : बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के 17 वर्षीय…
Fraud Call : अब विदेश से आने वाले फर्जी फोन नंबरों की पहचान करना होगा…
Cold Alert : बिहार में ठंड को लेकर मौसम विभाग ने नया अपडेट जारी किया…