Bihar News : पटना के पीएमसीएच के चाणक्य हॉस्टल में एक छात्र के कमरे में मंगलवार की देर रात आग लग गई थी। बताया जाता है कि जिस कमरे में आग लगी, उसमें 10 से 12 लाख रुपये के नोट जले हुए मिले। इसके साथ ही नीट यूजी परीक्षा के कई जले हुए एडमिट कार्ड भी बरामद हुए हैं। एमबीबीएस परीक्षा की फर्जी ओएमआर शीट भी मिली है। अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। नीट यूजी में स्कॉलर बैठाने का मामला सामने आया है और हॉस्टल का यह कमरा पूर्व मेडिकल छात्र का है। अजय सिंह समस्तीपुर का रहने वाला है।
जानकारी के मुताबिक पूर्व मेडिकल छात्र अजय सिंह पीजी पास कर चुका है। इसके बावजूद वह हॉस्टल के दो-तीन कमरों में कब्जा जमाए हुए था। केयरटेकर ने उसे कई बार कमरा खाली करने को कहा था, लेकिन वह नहीं माना। हॉस्टल वार्डन डॉ. बीरेंद्र ने बताया कि अजय के कमरे में नोटों के साथ कई एडमिट कार्ड और ओएमआर शीट जलने की जानकारी मिली है। इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है।
उन्होंने यह भी बताया कि छह महीने पहले हॉस्टल अधीक्षक को पत्र लिखकर अवैध कब्जे वाले कमरों की जानकारी मांगी गई थी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक यह पूरा मामला एमबीबीएस और नीट यूजी में स्कॉलर बैठाने से जुड़ा है।
सूत्रों का कहना है कि पूरा मामला नीट और एमबीबीएस परीक्षा में स्कॉलर बैठाने से जुड़ा है। विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए स्कॉलर बैठाए जाते हैं। सूत्रों का कहना है कि स्कॉलर बैठाने के लिए छात्र के परिजनों से मोटी रकम वसूली जाती है। एमबीबीएस पास कर चुके छात्रों को भी एमबीबीएस की इंटरनल परीक्षा में बैठाया जाता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सूत्रों ने एक अखबार को बताया कि अजय दूसरे मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन दिलाने के लिए भी स्कॉलर बैठाता था। इसके लिए वह छात्रों के परिजनों से मोटी रकम वसूलता था। इतना ही नहीं, वह एमबीबीएस की इंटरनल परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को स्कॉलर बनाकर मेडिकल के छात्रों को पास कराने का काम करता था।
एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक अजय बुधवार को कई लोगों के साथ हॉस्टल पहुंचा और अपने कमरे की हालत देखकर भड़क गया। जूनियर डॉक्टरों ने पहले ही पीएमसीएच प्रशासन को अजय के दो-तीन कमरों पर अवैध कब्जा करने की सूचना दे दी थी। सवाल यह है कि इतनी शिकायतें मिलने के बाद भी उसका कब्जा क्यों नहीं हटाया गया? जले हुए नोट, एडमिट कार्ड और ओएमआर शीट कहां से आए, इसकी भी जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि अजय का जूनियर डॉक्टरों से झगड़ा और हाथापाई भी हुई थी। इसी बीच पुलिस की वर्दी में कुछ लोग वहां पहुंचे और उसे उठाकर ले गए। अखबार के सूत्रों का कहना है कि पुलिस की वर्दी में उसके अपने ही लोग उसे उठाकर ले गए। सूत्रों का कहना है कि वे पुलिस नहीं बल्कि अजय के अपने लोग थे, जो उसे सुरक्षित निकालकर ले गए। सूचना मिलने पर पीएमसीएच टीओपी प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच की।
Samastipur News : समस्तीपुर में जमीन के विवाद का मामला थमने का नाम ही नहीं…
Aaj Ka Rashifal 5 February 2025 : ज्योतिषीय दृष्टि से 5 फरवरी का राशिफल सिंह,…
Samastipur News : समस्तीपुर में मंगलवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो…
Road Accident : समस्तीपुर में इंटर की परीक्षा देने जा रही एक छात्रा की सड़क…
Jobs Camp : बिहार के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए सरकार कृत संकल्प…
Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस ने ताजपुर थाना क्षेत्र के रामापुर महेशपुर पिछले वर्ष 21…