Bihar

Bihar News : बिहार में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ ! दो बदमाशों को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar News : बिहार में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ ! दो बदमाशों को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती.

 

Bihar News : बिहार के हाजीपुर से बड़ी खबर आ रही है। जहां शनिवार की शाम बिदुपुर थाना क्षेत्र में एसटीएफ और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई। जिसमें पुलिस की गोली लगने दो बदमाश घायल हुए हैं।

 

सूत्रों के मुताबिक इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो अपराधी गोली लगने से घायल हो गए। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाशों पर हत्या, लूट, चोरी, चेन स्नेचिंग जैसे दर्जनों जघन्य अपराधों के मामले दर्ज हैं।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के चिकनौटा गांव निवासी सुनील राय के पुत्र विशाल कुमार उर्फ ​​फुदेना और बिदुपुर थाना क्षेत्र के गोपाल चकनई गांव निवासी ज्वाला राय के 20 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार के रूप में हुई है। दोनों कुख्यात बदमाशों के खिलाफ जिले के नगर थाना समेत कई थानों में लूट, हत्या, डकैती और आर्म्स एक्ट के दर्जनों मामले दर्ज थे। पटना एसटीएफ को दोनों की लंबे समय से तलाश थी।

 

 

 

जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी सुनील और सुशील किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बिदुपुर थाना क्षेत्र में घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही एसटीएफ की विशेष टीम ने बिदुपुर थाना क्षेत्र में अपना जाल बिछा दिया। इसी दौरान एसटीएफ ने बिदुपुर के दिलावरपुर हेमती चंवर के पास अपराधियों को घेर लिया।

बताया गया कि पुलिस से घिरता देख अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों के पैर में गोली मारकर उन्हें घायल कर दिया। बताया गया कि गोली लगने के बाद भी दोनों अपराधियों ने कुछ दूर तक भागने की कोशिश की। लेकिन गोली लगने से वे गिर पड़े। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।