Bihar

Bihar News : रविवार को भी जमा होंगे बिजली बिल, NBPDL ने सभी सहायक अभियंता को जारी किया निर्देश.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar News : रविवार को भी जमा होंगे बिजली बिल, NBPDL ने सभी सहायक अभियंता को जारी किया निर्देश.

 

Bihar News : वित्तिय वर्ष की समाप्ति हो देखते हुए बिजली बिल जमा कराने का काम अवकाश के दिन व रविवार के दिन भी होगा। इस संबंध में नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड के महाप्रबंधक अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति में मात्र चार दिन शेष बचे है।

 

लेकिन कम्पनी का राजस्व संग्रहण प्रदत्त लक्ष्य के अनुरूप नहीं है। पुनः उल्लेख करना है कि वर्तमान माह में होली एवं अन्य सार्वजनिक अवकाश घोषित होने के फलस्वरूप काउन्टर बंद रहने की स्थिति में उपभोक्ताओं को विद्युत विपत्र भुगतान करने में असुविधा हुई, जिसको लेकर यह निर्णय लिया गया है कि कम्पनी के अंतर्गत सभी कलेक्शन काउंटर रविवार, 30 मार्च 2025 को खुले रहेंगे।

इस संबंध में उन्होंने सभी सहायक विद्युत अभियंता को अपने स्तर से सभी कलेक्शन काउंटर रविवार, 30 मार्च को खुले रखने का निर्देश जारी किया है। ताकि उपभोक्ता अपने विद्युत विपत्र का भुगतान कर सकें। इस दिन कार्यरत कर्मियों कोकिसी दूसरे कार्य दिवस के दिन अवकाश दिया जाएगा।