Bihar News : बिहार के मुजफ्फरपुर में दो सिलेंडर फटने से आग लगने का मामला सामने आया है। आग की लपटें इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में कई झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। घटना रेलवे ट्रैक के पास झुग्गी बस्ती में हुई। जहां दो सिलेंडर फटे हैं।
घटना के दौरान ट्रैक से कोई ट्रेन नहीं गुजरी और न ही किसी व्यक्ति को कोई नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय थाने और दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी।
जानकारी के मुताबिक आग की लपटें इतनी तेज हैं कि तेजी से फैल रही हैं। इस आग में लाखों के नुकसान की बात कही जा रही है लेकिन सही आकलन नहीं हो पाया है। वहीं कुछ लोगों ने शौच के लिए जाते समय बीड़ी पीकर फेंकने से आग लगने की आशंका जताई है।
तेज हवा के कारण फैली आग :
इस मामले में जिला अग्निशमन कमांडेंट त्रिलोकी नाथ झा ने बताया कि आग सबसे पहले रेलवे लाइन के किनारे झाड़ियों में लगी जो कुछ ही देर में झुग्गी बस्ती तक फैल गई। समय रहते फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।
अभी तक की जांच में आग लगने का कारण यह सामने आया है कि एक स्थानीय व्यक्ति शौच के लिए बस्ती के बगल में झाड़ियों में गया था। इस दौरान उस व्यक्ति ने बीड़ी पीकर वहीं फेंक दी। जिससे झाड़ी में आग लग गई। साथ ही तेज हवा के कारण आग बस्ती में फैलती चली गई।
Samastipur News : समस्तीपुर में समूह का कर्ज नहीं चुका पाने के कारण एक महिला…
Road Accident : समस्तीपुर में बुधवार की दोपहर को भीषण सड़क हादसा हो गया। इस…
Samastipur News : समस्तीपुर में बुधवार को गेहूँ के खेत में अचानक भीषण आग लग…
Samastipur News : समस्तीपुर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बुधवार को विधानसभा में समस्तीपुर…
Bihar News : मुजफ्फरपुर में अपराधियों का तांडव थम नहीं रहा है। ताजा घटना जिले…
Samastipur News : समस्तीपुर ग्रामीण रक्तदान संघ द्वारा शहीद दिवस पर 23 मार्च को रक्तदान…