Bihar News : बिहार के दरभंगा में बेखौफ अपराधियों ने दुकान में घुसकर बमबाजी और गोलीबारी की है. इस घटना में गोली लगने से कपड़ा व्यवसायी सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद दोनों को डीमएमसीएच में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है। घटना एपीएम थाना क्षेत्र के बलहा गांव की है, जहां की रात के दो बजे 10 की संख्या में आए अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग और बमबाजी की है।
मिली जानकारी के अनुसार घायल कपड़ा व्यवसायी की पहचान अमित कुमार के रूप में हुई है। गोली उनके सीने में लगी है. वहीं उनके चालक अशोक कुमार के पैर में गोली मारी गई है।
इस मामले में घायल व्यवसायी के पिता मनोज महथा ने बताया कि रात के वक्त करीब 10 की संख्या में आए अपराधियों ने दुकान के बाहर बमबाजी की है और दुकान में घुसकर मेरे बेटे और मेरे ड्राइवर को गोली मार दी. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि किस वजह से उनके बेटे को निशाना बनाया गया है. इस दौरान अपराधियों ने पास के आभूषण दुकान के शटर को भी तोड़ने की कोशिश की।
इस मामले में थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने बताया कि रात दो बजे के आसपास 10 के संख्या में आए अपराधियों ने गोलाबारी और बमबाजी की है। इस घटना में कपड़ा व्यवसायी और उनके ड्राइवर को गोली लगी है। दोनों का इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी घटना की वजह सामने नहीं आई है। मामले की छानबीन की जा रही है। साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।
Holika Dahan 2025 : हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन का…
Health Department Recruitment : बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार 12 लाख सरकारी नौकरी देने…
Bihar News : बिहार के भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र के दामोदर गांव में…
Bihar News : बिहार के भोजपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया…
समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर में एक महिला द्वारा आत्महत्या की घटना…
Samastipur News : समस्तीपुर में जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में झड़प हो…