Bihar

Bihar News : भाभी को देवर से हुआ प्यार ! घरवालों ने विरोध किया तो दोनों ने खाया जहर, महिला की मौत.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar News : भाभी को देवर से हुआ प्यार ! घरवालों ने विरोध किया तो दोनों ने खाया जहर, महिला की मौत.

 

Bihar News : बिहार के वैशाली जिले से प्रेम प्रसंग में जीजा-साली के जहर खाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि प्रेमी युगल ने जंदाहा के महिसौर थाना क्षेत्र में आत्महत्या करने की कोशिश की। इसमें से साली की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, बताया जा रहा है कि जीजा की भी मौत हो गई है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

 

इस घटना को लेकर इलाके में चर्चाओं का दौर जारी है। आम चर्चाओं के मुताबिक 22 वर्षीय नवविवाहिता को अपने पड़ोस में रहने वाले चचेरे जीजा से प्यार हो गया। जीजा की उम्र 21 साल है। दोनों के बीच प्रेम संबंध गहराने पर घरवालों ने इसका विरोध किया।

बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह 11 बजे दोनों घर में देखे गए थे। इसके बाद गायब हो गए। फिर देर शाम महनार थाने की डायल 112 की टीम ने एक गांव में महिला को जहर खाने के बाद बेहोशी की हालत में बरामद किया। पुलिस उसे जंदाहा अस्पताल ले गई, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, सूचना मिली कि महिला के प्रेमी देवर ने भी जहर खा लिया है। परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए।

सूत्रों के अनुसार, बुधवार की देर रात सदर अस्पताल में इलाज के दौरान प्रेमिका भाभी की मौत हो गई। गुरुवार की सुबह हाजीपुर में उसका पोस्टमार्टम कराया गया। फिर शव परिजनों को सौंप दिया गया। उधर, जहर खाने से गंभीर हालत में पहुंचे देवर की भी गुरुवार की शाम मौत होने की बात कही जा रही है, लेकिन स्थानीय पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की।

थानाध्यक्ष रामनिवास कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि मृतका के परिजनों ने नगर थाना हाजीपुर में बयान दर्ज कराया है। महिसौर थाना में बयान दर्ज होने के बाद ही घटना की वास्तविकता का पता चल सकेगा।