Bihar

Bihar News : ट्रेनों में तोड़फोड़ करने वालों पर होगी कार्रवाई, महाकुंभ में जाने को लेकर स्टेशनों पर मचाया था तांडव.

Bihar News : महाकुंभ को लेकर रेलवे की ओर से बड़ी तैयारियां की गई थीं। इन सबके बीच कुछ ऐसी घटनाएं भी देखने को मिल रही हैं, जिसमें पाया गया है कि यात्री रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। रेलवे ने ऐसे लोगों की पहचान करने का काम शुरू कर दिया है। शुक्रवार 14 फरवरी को रेलवे ने सबसे पहले एफआईआर दर्ज करने को कहा। अब घटनाओं के वीडियो की सिलसिलेवार तरीके से जांच की जा रही है। इसके लिए रेलवे की ओर से एक विशेष टीम बनाई गई है।

विदित हो कि बिहार के मधुबनी, एकमा और दानापुर रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों द्वारा खिड़कियों के शीशे तोड़ने की तीन घटनाएं हुईं। इसके अलावा ट्रेन में घुसने की कोशिश में यात्रियों को दूसरे यात्रियों द्वारा लकड़ी के डंडों से पीटने की एक घटना, ट्रेन से जुड़े इंजन में यात्रियों के घुसने की एक घटना और सूबेदारगंज स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की एक घटना है। इसके वीडियो के आधार पर इन लोगों की पहचान की जा रही है।

घटना के अनुसार 12 फरवरी को एकमा रेलवे स्टेशन पर अज्ञात व्यक्तियों ने ट्रेन संख्या 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस पर पथराव किया। उनके द्वारा किए गए कृत्य के आधार पर आरपीएफ पोस्ट छपरा जंक्शन पर रेलवे अधिनियम की धारा 153 के तहत कांड संख्या 71/2025 दर्ज किया गया है। इसके अलावा मधुबनी में 10 फरवरी को जब ट्रेन संख्या 12561 (जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस) मधुबनी स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 पर 17.54 बजे पहुंची तो अंदर से सभी खिड़कियां और दरवाजे बंद थे।

मधुबनी स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन में सवार नहीं हो पाए, जिसके कारण वे आक्रोशित हो गए और उक्त ट्रेन की 73 खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए। दरभंगा स्थित आरपीएफ पोस्ट पर रेलवे एक्ट की धारा 145/बी, 146, 153, 174 के तहत अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर संख्या 168/2025 दर्ज की गई है।

सोशल मीडिया पर दानापुर में एक घटना की सूचना दी गई है। रेलवे द्वारा इसकी जांच की जा रही है। साथ ही, 12 फरवरी को कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाली ट्रेन संख्या 12487 पर चढ़ने की कोशिश कर रहे कटिहार स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ के कारण कुछ यात्रियों ने हंगामा किया और उक्त ट्रेन में सह-यात्रियों को चढ़ने में बाधा पहुंचाई। ‘एक्स’ के माध्यम से प्राप्त वीडियो के आधार पर, रेलवे एक्ट की धारा 145, 155 और 146 के तहत अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध आरपीएफ पोस्ट कटिहार में मामला संख्या 768/25 दर्ज किया गया है।

9 फरवरी को ट्रेन संख्या 12487 पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेन संख्या 12487 पर चढ़ने की कोशिश कर रहे यात्रियों की भीड़ के कारण, कुछ यात्रियों ने हंगामा किया और उक्त ट्रेन में सह-यात्रियों को चढ़ने से रोका। 05129 (कुंभ मेला स्पेशल) प्लेटफार्म 2 पर पहुंची, जिसमें अधिकांश कोचों के दरवाजे अंदर से बंद थे। कुंभ मेला जाने वाले कुछ पुरुष व महिला श्रद्धालु ट्रेन में लगे बंद पड़े (वॉचर) इंजन में चढ़ गए थे। उक्त यात्रियों को सुरक्षित उतारकर उनकी काउंसलिंग की गई। बाद में ट्रेन को रवाना किया गया। 13 जनवरी को सुबह करीब 9 बजे पत्थरबाजी के कारण ट्रेन संख्या 22415 अप वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच संख्या सी5 का शीशा टूट गया था।

बताया गया कि कोच सी5 बर्थ संख्या 53, 54 में बैठे यात्री से संपर्क किया गया। यात्री ने बताया कि खिड़की पर कोई बाहरी वस्तु आकर लगी है। आरपीएफ पोस्ट सूबेदारगंज में रेलवे एक्ट की धारा 153, 147 के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर संख्या 13/2025 दर्ज की गई है। सभी मामलों की जांच चल रही है। सभी घटनाओं में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों का पता लगाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए एक विशेष टीम गठित की गई है।

Recent Posts

Road Accident : समस्तीपुर में होली के दिन दर्दनाक हादसा ! दुकान से टकराई बाइक, हादसे में युवक की मौत.

Road Accident : समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के धनहर गाँव में शुक्रवार को…

4 hours ago

Holi Accident Samastipur : ​​​​​​​समस्तीपुर में होली खेलकर लौट रहे युवक की मौत.

समस्तीपुर में होली के उत्सव की खुशियों के बीच एक युवक की सड़क दुर्घटना में…

4 hours ago

Samastipur News : राम जानकी मंदिर से अष्टधातु मूर्ति चोरी मामले में 4 गिरफ्तार, एक मूर्ति बरामद

Samastipur News : समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में स्थित ऐतिहासिक राम जानकी मंदिर से करोड़ों…

8 hours ago

Bihar News : भाभी को देवर से हुआ प्यार ! घरवालों ने विरोध किया तो दोनों ने खाया जहर, महिला की मौत.

Bihar News : बिहार के वैशाली जिले से प्रेम प्रसंग में जीजा-साली के जहर खाने…

9 hours ago

Bihar News : बेगूसराय में महिला का शव मिला ! पिछले 24 घंटे से थी लापता, इलाके में फैली सनसनी.

Bihar News : बिहार के बेगूसराय में सुबह मक्के के खेत में एक वृद्ध महिला…

11 hours ago

Bihar News : बिहार में रिटायर्ड बैंककर्मी की हत्या ! हाथ-पैर बांधकर घर में पंखे से लटकाया, पुलिस जांच में जुटी.

Bihar News : बिहार के मुजफ्फरपुर में गुरुवार को एक रिटायर्ड बैंककर्मी की हत्या कर…

11 hours ago