Bihar

Bihar News : शादी की खुशियां मातम में बदली ! हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक बच्ची की मौत, मचा कोहराम.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar News : शादी की खुशियां मातम में बदली ! हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक बच्ची की मौत, मचा कोहराम.

 

Bihar News : बिहार के सुपौल में शादी की खुशियां उस समय मातम में तब्दील हो गयी, जब बारात में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक बच्ची की मौत हो गयी। घटना के बाद अफरातफरी मच गई और लोग इधर उधर भागने लगे। घटना के बाद बच्ची को आनन-फानन में सिमराही में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना प्रतापगंज थाना क्षेत्र के चिलौनी उत्तर पंचायत के तीन टोलिया गांव की है। के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं बच्ची की मौत से परिजनों के में कोहराम मचा हुआ है।

 

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात चिलौनी उत्तर पंचायत के तीन टोलिया गांव में चल रहे एक शादी समारोह में वरमाला के दौरान किसी ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। इसी क्रम में स्टेज पर खड़ी 14 वर्षीय बच्ची बबीता कुमारी गोली लगने से जख्मी होकर जमीन पर गिर गई। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गया। वहीं परिजनों ने घायल बच्ची को इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बता दें कि शादी में हर्ष फायरिंग होना आम बात हो गई है। जिस कारण आए दिन हर्ष फायरिंग में कोई न कोई घटना सामने आती रहती है। शुक्रवार की रात हर्ष फायरिंग में जहां एक तरफ गोली लगने से बच्ची की मौत हो गयी, वहीं शादी की शहनाई की धुन की जगह मातम पसर गया। वहीं शादी समारोह में दोनों पक्षों के परिजनों के आसूं थम नहीं रहे हैं। आसपास के घरों का चूल्हा ठप पड़ गया है। हर कोई घटना से आहत है।

इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि हर्ष फायरिंग में गोली लगने एक बच्ची की मौत हो गयी है। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है, जिसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जायेगा। घटना को लेकर फिलहाल आवेदन नहीं मिला है। जांच-पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।