Bihar

Bihar News : बिहार में बड़ा हादसा! मुजफ्फरपुर में 4 बच्चे जिंदा जले, कई लोग फंसे.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar News : बिहार में बड़ा हादसा! मुजफ्फरपुर में 4 बच्चे जिंदा जले, कई लोग फंसे.

 

 

Bihar News : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में भीषण अगलगी की घटना हुई है। इस अगलगी में चार बच्चे जिंदा जल गए हैं। घटना में करीब 25 से 30 घर जलकर राख हो गए हैं। घटना के बाद गांव में चीख पुकार मची हुई है। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है।

   

सूचना के बाद अग्निशमन विभाग की सात गाड़ी के साथ 25 दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं। वहीं एसडीएम ईस्ट अमित कुमार सहित कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। डीएम ने मृत बच्चे के स्वजन को चार -चार लाख रुपये देने की घोषणा की है।

जानकारी के मुताबिक, जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मनी गांव में अचानक महादलित टोले में आग लग गई. जिसमें चार बच्चे जिंदा जल गए। वहीं, दो बच्चे लापता हैं, जिनकी खोज जारी है. मृतकों की पहचान हंसिका कुमारी (3), सृष्टि कुमारी (4), विपुल कुमार (5) और ब्यूटी कुमारी (8) के रूप में हुई है। इस अगलगी में कई लोगों के फंसे होन की आशंका भी जताई जा रही है। मरने वाले तीन बच्चों का शव एक ही परिवार के हैं।

बताया जा रहा है कि एक घर में शॉट सकिर्ट से आग लग गई थी. इस दौरान घर में रखे 4 रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया था, जिसकी वजह से यह घटना घटी। आग ने आसपास के कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया,जिससे बच्चे आग की लपटों में घिर कर जल गए। इस घटना से क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है। गांव में अफरातफरी का माहौल है।

 

 

 

Leave a Comment