Bihar

Bihar News : सीतामढ़ी में मंदिर से अष्टधातु की 14 मूर्ति चोरी, 150 साल पुरानी थी मूर्तियां चोरी होने से लोगों में आक्रोश.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar News : सीतामढ़ी में मंदिर से अष्टधातु की 14 मूर्ति चोरी, 150 साल पुरानी थी मूर्तियां चोरी होने से लोगों में आक्रोश.

 

 

Bihar News : सीतामढ़ी में सोमवार की देर रात चोरों ने नगर थाना क्षेत्र के बीचोबीच गणेश सिनेमा रोड स्थित एक ठाकुरबाड़ी से 14 बेशकीमती अष्टधातु की मूर्तियां चुरा लीं। चोरी के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

   

बता दें कि जिले में हाल के दिनों में मठ मंदिरों में मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने और चोरी करने के मामले सामने आ रहे हैं। सीतामढ़ी पुलिस अगर शहर में भी इस अपराध को नहीं रोक पा रही है तो ग्रामीण इलाकों का क्या होगा।

आज सुबह हुई घटना की जानकारी :

पुजारी उमाशंकर दास ने बताया कि रात में पूजा-अर्चना करने के बाद वे ठाकुरबाड़ी मंदिर में ताला लगाकर सो गए। सुबह जब वे सफाई करने आए तो ताला टूटा देखा। अंदर से राम-जानकी परिवार, हनुमान जी और गणेश जी के साथ अष्टधातु की 14 मूर्तियां गायब थीं।

यह मूर्ति पूर्वजों के समय से ठाकुरबाड़ी में थी। मूर्ति गायब देख उन्होंने स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई। 150 साल पुरानी मूर्ति की कीमत करोड़ों में है। हालांकि, अभी तक इसका आकलन नहीं हो पाया है।

चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग :

घटना की सूचना मिलते ही जुटे लोगों ने कहा कि यह दुखद है। पुलिस ने कहा है कि वे डॉग स्क्वायड और मोबाइल लोकेशन समेत विभिन्न तरीकों से अनुसंधान कर जल्द ही मामले का खुलासा कर लेंगे। प्रशासन को इस घटना को गंभीरता से लेना चाहिए। लोगों का कहना है कि पुलिस के सारे जासूसी तंत्र फेल हो चुके हैं, मंदिर में मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने और चोरी करने की एक भी घटना सामने नहीं आ रही है। फिलहाल पुलिस इस घटना में शामिल चोरों की पहचान करने और मूर्ति बरामद करने की कार्रवाई में जुटी है।

Leave a Comment