Bihar

Bihar News: बिहार में कमजोर पड़ा मानसून, इस दिन से होगी बारिश

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Bihar News: बिहार में कमजोर पड़ा मानसून, इस दिन से होगी बारिश

 

हाल की मानसूनी बारिश ने भीषण गर्मी से राहत दी थी, लेकिन अब बिहार में मानसून फिर कमजोर पड़ गया है। बारिश न होने से उमस भरी गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है और सभी आसमान की तरफ टकटकी लगाए बैठे हैं। इसी बीच, मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि 23 जुलाई से मानसून के फिर से जोर पकड़ने की संभावना है और बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

   

फिलहाल वायुमंडल में आद्रता 60 से 70 प्रतिशत तक बढ़ गई है, जिससे उमस का एहसास हो रहा है। अधिक आद्रता के कारण तापमान में भी बढ़ोतरी देखी गई है। तेज धूप के कारण राज्य में अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है। गोपालगंज 40 डिग्री सेल्सियस के साथ गुरुवार को प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा, जबकि राजधानी पटना में भी अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री दर्ज किया गया।

पटना में सुबह से ही लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। जैसे-जैसे दिन चढ़ता है, उमस और भी बढ़ जाती है। मौसम विभाग के अनुसार, 23 जुलाई से बारिश की संभावना है, जिससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।

Leave a Comment