Bihar

Bihar IT Park : बिहार में वर्ल्ड क्लास आईटी पार्क तैयार, दो कंपनियों ने खोला दफ्तर.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar IT Park : बिहार में वर्ल्ड क्लास आईटी पार्क तैयार, दो कंपनियों ने खोला दफ्तर.

 

बिहार के दरभंगा में आधुनिक तकनीक से लैस एक नया आईटी पार्क तैयार हो गया है, जो न केवल क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर लेकर आया है, बल्कि पूरे मिथिला क्षेत्र को आईटी सेक्टर में महत्वपूर्ण लाभ प्रदान करेगा। इस पार्क का उद्घाटन दरभंगा के तकनीकी परिदृश्य में एक नई शुरुआत का प्रतीक है।

 

दरभंगा के रामनगर में स्थित यह नया आईटी पार्क बिहार का दूसरा सबसे बड़ा आईटी पार्क है, जिसे करीब 9.28 करोड़ रुपये की लागत से हाइटेक सुविधाओं के साथ तैयार किया गया है। पार्क के निर्माण में बेंगलुरु के आईटी पार्क के मानकों को ध्यान में रखा गया है, जिससे यह अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाओं से लैस है।

इस पार्क में मिथिला स्टैक और अभिकेयर जैसी कंपनियों को जगह आवंटित की गई है। अभिकेयर ने यहां अपना पहला दफ्तर खोला है और इसके सीईओ अभिमन्यु आजाद ने बताया कि इस पार्क के कारण दरभंगा में छोटे और स्टार्टअप व्यवसायों के लिए अनुकूल वातावरण उपलब्ध होगा। इस तरह की सुविधाओं के कारण स्थानीय युवाओं को अब बड़े शहरों की ओर रुख करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

आईटी पार्क के निर्माण में आधुनिक सुविधाओं का ध्यान रखा गया है, जिसमें दो मंजिलों पर फैले भवन में अधिकारियों के लिए विशेष केबिन, कॉन्फ्रेंस रूम, गेस्ट रूम और नेटवर्क ऑपरेटर सेंटर शामिल हैं। पार्क में फाइव-जी इंटरनेट की सुविधा भी प्रदान की जाएगी, जो कि कंपनियों के लिए एक बड़ा लाभ है।

आईटी पार्क 24 घंटे खुला रहेगा, जिससे कामकाजी लोगों को समय की लचीलापन मिलेगी और किसी भी समय काम करने की सुविधा उपलब्ध होगी। यह व्यवस्था न केवल कंपनियों के ओवरहेड खर्चों को कम करेगी, बल्कि स्थानीय स्टार्टअप्स और युवा उद्यमियों को भी सशक्त करेगी।